भोपाल के एम्स (AIIMS) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां हेल्थ एक्सपर्ट्स की टीम ने ऑपरेशन करके एक शख्स की आंखों से 1 इंच परजीवी (Parasite) कीड़े को बाहर निकाला है. एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक यह काफी आसामान्य स्थिति थी और पूरी दुनिया में ऐसे केवल 3-4 मामले ही अब तक सामने आए (Parasitic Worm) हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टरों ने विट्रियो-रोटिना (Vitreoretinal Surgery) सर्जरी तकनीक का इस्तेमाल करके मरीज की आंख से कीड़े को सफलतापूर्वक (Health News) निकाल दिया गया है.
कैसे पता चला?
मरीज को कुछ दिनों से आंखों में तकलीफ थी, उसकी आंखों की रोशनी भी कमजोरी हो रही थी और बार-बार आंखों के लाल होने और जलन की समस्या का सामना करना पड़ रहा था. मरीज ने पहले कई डॉक्टरों को दिखाया, डॉक्टरों ने उन्हें स्टेरॉयड, आई ड्रॉप्स और टैबलेट्स दिए.
हालांकि इसका असर ज्यादा समय तक नहीं हुआ. परेशानियां जब ज्यादा बढ़ने लगी और उसकी नजर एकदम कमजोर हो गई तो मरीज एम्स भोपाल पहुंचा, जहां आंख में परजीवी (Parasite) कीड़े के होने का पता चला.
यह भी पढ़ें: Thyroid की ओर इशारा करते हैं सुबह दिखने वाले ये लक्षण, तुरंत कराएं TSH लेवल की जांच
इलाज कैसे हुआ?
बताया जा रहा है कि यह कीड़ा व्यक्ति की आंख के विट्रियल जेल में था, जो काफी आसामान्य स्थिति थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भोपाल एम्स के मुख्य रेटिना सर्जन डॉ. समेंद्र कर्कुर मार्गदर्शन में यह ऑपरेशन किया गया है, जिसमें बिना आसपास की नाजुक रेटिना संरचनाओं को नुकसान पहुंचाए कीड़े को निकालने की कोशिश की गई.
इस दौरान कीड़े ने बचने की भी कोशिश की, जिससे सर्जरी में काफी ज्यादा मुश्किल हुई. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद सर्जरी सफल रही,
कैसे पहुंचा आंखों में कीड़ा?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस तरह के परजीवी (Parasite) कीड़े कच्चे या अधपके मांस के सेवन से शरीर में पहुंचते हैं और यह कीड़े त्वचा, ब्रेन और आंखों तक में पहुंच जाते हैं. इस स्थिति में कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो जाती है. बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के बाद मरीज की हालात सामान्य है और कुछ दिनों तक मरीज को ऑब्जरवेशन में रखा जाएगा.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से..
- Log in to post comments

Parasitic Worm
भोपाल AIIMS के डॉक्टरों ने मरीज की आंख से निकाला 1 इंच लंबा कीड़ा, कारण बना इस तरह का खाना