UP में बर्ड फ्लू के चलते कई जू बंद कर दिए गए हैं, बता दें कि बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी चिड़ियाघरों को 14 मई से 20 मई तक बंद रखने का आदेश दिया था. दरअसल, बर्ड फ्लू से कानपुर जू में शेर पटौदी की मौत हो गई थी, इसके बाद आगरा और मेरठ भी अलर्ट पर आ गई है. इस कड़ी में पशु पालन विभाग ने डॉक्टर्स की टीम सतर्क कर दी है और सैंपलिंग के लिए डॉक्टर्स की टीम भी गठित कर दी है. 

साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है.इसके तहत सबसे ज्यादा निगरानी मुर्गा फार्म की हो रही है और सभी मुर्गा फार्म हाउस के संचालकों को नोटिस जारी किया गया है. 

अलर्ट मोड में सरकार

बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों के चलते अब उत्तर प्रदेश में टेंशन बढ़ गई है. बता दें कि यह बीमारी आमतौर पर पक्षियों में पाई जाती है, लेकिन कुछ मामलों में इसका असर इंसानों पर भी हो सकता है. इसलिए योगी सरकार सतर्क हो गई है.  

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस बीमारी में लोगों को बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ जैसी हल्की या गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं. इसलिए खाने-पीने, साफ-सफाई और हेल्थ से जुड़ी आदतों को लेकर सतर्क हो जाना चाहिए.

चिकन अंडे खाने में बरतें सावधानी 

इस वायरस से बचने के लिए हमेशा चिकन और अंडे को ठीक से पकाएं. क्योंकि हाई टेंप्रेचर पर पकाने से वायरस मर जाता है और चिकन खाने के लिए सुरक्षित हो जाता है. इसके अलावा प्रोटीन के लिए आप बींस, दाल, टोफू और नट्स जैसे फूड्स खा सकते हैं. ये बर्ड फ्लू के दौरान खाने के लिए सुरक्षित हैं.

इन बातों का रखें ध्यान 

इस स्थिति में कभी भी कच्चा या आधा पका हुआ चिकन या अंडे न खाएं, क्योंकि इनमें बर्ड फ्लू वायरल हो सकता है. इसके अलावा कच्चे दूध, पनीर या दही से दूर रहें जो पाश्चुराइज्ड न हो, क्योंकि इसमें हानिकारक जर्म्स मौजूद हो सकते हैं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
after kanpur gorkahpur lucknow up agra meerut bird flu alert in uttar pradesh avian influenza bird flu news
Short Title
Bird Flu के चलते UP के सभी चिड़ियाघर बंद, कानपुर-लखनऊ के बाद इन बड़े शहरों में अ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
bird flu in up
Caption

bird flu in up

Date updated
Date published
Home Title

Bird Flu के चलते UP के सभी चिड़ियाघर बंद, कानपुर-लखनऊ के बाद इन बड़े शहरों में अलर्ट

Word Count
354
Author Type
Author