डीएनए हिंदी: आज के समय में ज्यादातर लोग डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. बुजुर्ग ही नहीं, कम उम्र के युवाओं में भी इसका खतरा बढ़ता जा रहा है. इस समय देश में करीब 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग डायबिटीज की समस्या से जूझ रहे हैं. वहीं करोड़ों लोगों पर इसका खतरा मंडरा रहा है. इस बीमारी से बचने के लिए ब्लड शुगर को कंट्रोल करना बेहद जरूरी है. इसके कुछ लक्षण पहले ही दिखाई दे जाते हैं. जिन्हें समय रहते पहचानकर आप हाई ब्लड शुगर को कंट्रोल कर डायबिटीज से बच सकते हैं. 

डायबिटीज में कुछ लक्षण स्किन से संबंधित होते हैं. ये लक्षण हाई ब्लड शुगर की वजह से  डायबिटीज का संकेत देते हैं. हालांकि इन्हें समय रहते पहचानने पर डायबिटीज को समय से कंट्रोल किया जा सकता है. इसके प्रति सावधान रहकर कुछ लोग जिंदगी भर तक शरीर में घर करने वाली इस बीमारी से बच सकते हैं. आइए जानते हैं कि स्किन पर डायबिटीज के कैसे लक्षण दिखते हैं...

Raw Banana Benefits: डायबिटीज से लेकर दिल की बीमारियों को दूर करता है हरा केला, जानें इसे खाने के 5 हेल्थ बेनिफिट्स

स्किन पर दिखने लगें काले मोटे धब्बे

अगर आपकी मुलायम स्किन पर अचानक से काले, मोटे पैच दिखने लगें तो इन्हें देखकर भूलकर भी इग्नोर न करें. यह शरीर के जोड़ों ​और सलबट में दिखाई देते हैं. खासकर बगल में, गर्दन पर, घुटनों को मोड़ने पर कमर और स्तनों के नीचे दिखाई देते हैं. ये सभी डायबिटीज का संकेत है, जो इंसुलिन प्रतिरोध और प्री डायबिटीज से जुड़ा होता है. इसे अकैंथोसिस नि​ग्रिकैंस भी कहते हैं. 

स्किन पर पीले दाने

अगर आपकी स्किन पर पीले ओर लाल रंग के छोटे छोटे दाने या घाव उभर रहे हैं तो इसे नजरअंदाज न करें. ये हाई डायबिटीज और ट्राइग्लिसराइड लेवल का संकेत देते हैं. इनमें खुजली होती है. ऐसी स्थिति में यह काफी परेशान कर सकते है. इन्हें दिखते ही डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल जरूर चेक करा लें. 

संक्रमण या चोट पर जल्दी से घाव का न भरना

डायबिटीज से पीड़ित लोग स्किन से जुड़ी समस्याओं से ज्यादा जूझते हैं. इस स्थिति में घाव बहुत ही धीरे धीरे सही होता है. छोटे से घाव को भरने में भी काफी समय लग जाता है. हाई ब्लड शुगर लेवल इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देता है. इसकी वजह से संक्रमण से लड़ने में शरीर की क्षमता खराब हो जाती है. 

World Arthritis Day 2023: तेजी से बढ़ रही आर्थराइटिस , जानें क्यों होती है ये समस्या, इसके लक्षण और बचाव

स्किन के अंदर फैट

स्किन के नीचे पीले और वसायुक्त जमाव का बढ़ना भी हाई डायबिटीज का दर्शाता है. यह  खासकर उन लोगों में आम हैं, जिनका डायबिटीज या डिस्लिपिडिमिया (रक्त लिपिड का असामान्य लेवल) खराब तरीके से नियंत्रित होता है.

स्किन पर पपड़ीदार पैच

स्किन पर अंडाकार, पपड़ीदार पैच डायबिटीज की स्थितियों को दर्शाता है. यह सबसे आम स्किन परेशानियों में से एक है. यह खासकर पिंडली पर दिखाई देते हैं. 

पैर की उंगलियों में स्किन का टाइट होना

पैरों की उंगलियों के आसपास स्किन का टाइट और मोटा होना भी डायबिटीज का ही एक लक्षण है. इसे डिजिटल स्क्लेरोडर्मा भी कहते हैं. यह टाइप वन डायबिटीज वाले लोगों में ज्यादा दिखाई देता है. इसकी वजह से चलना मुश्किल हो जाता है. 

Walking Benefits: हर दिन इतने कदम चलने की डाल लें आदत, नहीं होगा बीमारियों का डर, बुढ़ापे तक रहेंगे फिट 

हाथ और पैरों पर छाले

हाथ या पैरों में अचानक से छाले होना डायबिटीज से जुड़ा एक संकेत है. ये छाले अचानक ही दिखाई देते हैं. इनमें दर्द होता है. यह छाले खाकसर हाथ, पैर में दिखाई देते हैं. यह छाले निशान छोड़ जाते हैं. .

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
7 warning signs of diabetes warn you diabetes symptoms appear on skin dont ignore and take care of health
Short Title
स्किन पर दिखने वाले ये 7 लक्षण देते हैं डायबिटीज का संकेत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Diabetes Warning Signs
Date updated
Date published
Home Title

स्किन पर दिखने वाले ये 7 लक्षण देते हैं डायबिटीज का संकेत, अनदेखी करना सेहत पर पड़ सकता है भारी

Word Count
653