डीएनए हिंदी: ब्रेन में ट्यूमर का होना बहुत ही गंभीर और जानलेवा हो सकता है. शुरुआती दौर में जब ट्यूमर सिर में बन रहा होता है तो इसके संकेत कई तरह से शरीर देता है. बस समय रहते इस संकेत को पहचानने की होती है. इसलिए यहां आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बातने जा रहे हैं जो सिर में ट्यूमर होने का साइन हैं.
ब्रेन ट्यूमर का इलाज है अगर इसे समय रहते डायग्नोज कर लिया जाए. ब्रेन ट्यूमर, दिमाग की असामान्य कोशिकाओं का अचानक से किसी एक जगह संग्रह होना होता है. ब्रेन में जब ट्यूमर होता है तो इससे कई समस्याएं होती हैं. बता दें कि उम्र के अनुसार ब्रेन ट्यूमर भी अलग-अलग होता है. कई बार ट्यूमर कैंसर का रूप भी ले लेता है. ट्यूमर तेजी से बढ़ता है और इससे सिर बहुत ज्यादा भारी और बड़ा नजर आता है. ट्यूमर से ब्रेन डैमेज का खतरा रहता है.
यह भी पढ़ें: Garlic Benefits: अंकुरित लहसुन खाने की डाल लें आदत, रिसर्च का दवा- ये गंभीर बीमारियां होने लगेंगी कंट्रोल
ग्लोबोकैन रिपोर्ट 2020 (Globocan 2020 report) के अनुसार हर साल देश में करीब 31,000 हजार से ज्यादा ब्रेन ट्यूमर के केस दर्ज किए जाते हैं. इनमें से 28,000 लोगों की मौत हो जाती है, क्योंकि वे अपनी समस्या को शुरुआती समय में पहचान नहीं पाते.
ब्रेन ट्यूमर के लक्षण
- सुबह उठने के साथ ही बहुत तेज सिरदर्द (हालांकि ये दर्द दिन में कभी भी हो सकता है)
- दर्द के साथ उल्टियां आना
- अचानक से आंखों से धुंधला दिखने लगता
- एक चीज दो नजर आने लगना
- चक्कर, बेहोश के दौरे पड़ना
- फेस पर कहीं भी अचानक से कमजोरी महसूस होना
- शारीरिक गतिविधियों में परेशानी
यह भी पढ़ें: इन 2 विटामिनोंं की कमी से जा सकती है आंखों की रोशनी, NHS की रिपोर्ट
दो प्रकार के होते हैं Brain Tumor
प्राइमरी और सेकंडरी दो तरह का ब्रेन ट्यूमर को दो हिस्सों होता है. जब ट्यूमर दिमाग के अंदर बनता है तो ये प्राइमरी ब्रेन ट्यमूर कहलाता है. अमूमन इसे हल्का ट्यूमर माना जाता है. वहीं जब कैंसर शरीर के दूसरे हिस्सों से फैलते-फैलते दिमाग तक पहुंच जाता है तब ये सेकेंडरी में बदलता है. ब्रेन के साथ ही फेफड़े या ब्रेस्ट इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Tumor Signs: सिरदर्द और उल्टी जैसे ये 7 संकेत बताते हैं सिर में बन रहा है ट्यूमर