डीएनए हिंदी: (Worst Foods For Stomach) कुछ लोगों का पाचन तंत्र से लेकर आतें कमजोर होती है. ऐसी स्थिति में उनको खानपान में बेहद सावधानी बरतनी पड़ती है. इसकी वजह भोजन का आसानी से न पचना है. यह पेट के पाचन तंत्र से लेकर आंतों को प्रभावित करती है. पेट में गैस से लेकर एसिडिटी बना देती है. इसकी वजह ब्लॉटिंग से लेकर कब्ज और एसिड बनने लगता है. इससे बचने के लिए भूलकर भी 5 चीजों को डाइट में शामिल न करें. इन फूड्स को खाने से पहले  जरूर सोच लें. अगर आपका खाने अधिक मन है तो बहुत ही सीमित मात्रा में खाएं. इनका ज्यादा सेवन आपके पेट की बैंड बजा देगा. इसकी वजह इन फूड्स में एसिड का ज्यादा होना है. यह पेट को भारी कर देते हैं, जिसे आप मुसीबत में पड़ सकते हैं. इसे बचने के लिए भूलकर भी इन फूड्स का सेवन नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं वो 5 फूड्स, जिनसे बचना ही आपके लिए फायदेमंद...

फूलगोभी ब्रोकली

फूलगोभी और ब्रोकली दोनों ही कई तरह पोषक तत्वों से भरपूर सब्जियों में से एक हैं, लेकिन कमजोर आंत वालों को इन दोनों ही सब्जियों को पकाकर या कच्चा नहीं खाना चाहिए. इसकी वजह फूल गोभी पेट जाकर अल्फा ग्लैक्टोसाइड कंपाउंड बनाती है. इसे कमजोर आंत वाले अच्छे से डाइजेस्ट नहीं कर पाते, जिसकी वजह से ब्लॉटिंग, गैस और जलन होने लगती है. पेट फटने जैसी हालत हो जाती है. ब्रोकली का भी यही हाल है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए कमजोर आंत वालों को इन दोनों ही सब्जियों का सेवन करने बचना चाहिए.  

सॉफ्ट ड्रिंक करें तौबा

कुछ लोग पेट में गैसा या ब्लॉटिंग से राहत पाने के लिए सॉफ्ट​ ड्रिंक का सहारा लेते हैं. ऐसा करना आपको इसे बचाने के लिए जगह खतरे में डाल सकता है. इसकी वजह सॉफ्ट ड्रिंक्स में कार्बोनेटड गैस होती है. यह पीने पर गैस पेट तक पहुंचती है. जिसके बाद यह गैस कम करेन की जगह बढ़ा देती हे. इसकी वजह से पेट फूलने लगता है. 

बींस भी हैं नुकसानदायक

बींस भी कमजोर आंत वालों के लिए बहुत ही नुसकान दायक होते हैं. यह इनमें अल्फा ग्लैक्टोसाइड नाम की शुगर पाई जाती है. यह शुगर आंत में बैक्टीरिया की मदद से फर्मेटेशन करने लगती है. इसकी वजह से ब्लॉटिंग की समस्या होने लगती है. साथ ही बींस के बायप्रोडक्ट के रूप में बहुत ज्यादा गैस बनती है, जो हालत खराब कर सकती है. 

मसूर की दाल

मसूर की दाल दर्जनों पोषक तत्वों से भरपूर है. इसका सेवन करना सेहत के​ लिए काफी फायदेमंद होता है, लेकिन कमजोर आंत वालों को भूलकर भी इस दाल का सेवन नहीं करना चाहिए. यह अपच और गैस को बढ़ावा देती है. इसमें मौजूद फाइबर काफी देर तक पेट को भारी बनाएं रखता है. यह गैस को रिलीज होने बाधा उत्पन्न करता है. 

कच्ची प्याज भी देती है नुकसान

कुछ लोगों सलाद बिना प्याज के अधूरी लगती है. खाने में स्वाद लाने के लिए प्याज को मुख्य रूप से शामिल किया जाता है, लेकिन कमजोर आंत वालों को इसका सेवन करने से बचना चाहिए. इसकी वजह प्याज में पाया जाने वाला फ्रूक्टोज गैस को बढ़ाने का काम करता है. इसे पेट में दिक्कत होने लगती है. पेट में दर्द और अपच हो सकती है. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
5 worst foods for stomach causes of gas bloating pain constipation never consume broccoli onion and beans
Short Title
कमजोर आंत वाले भूलकर भी न खाएं ये 5 फूड्स, हेल्दी होने के बावजूद पेट की बजा देंग
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Worst Foods For Stomach
Date updated
Date published
Home Title

कमजोर आंत वाले भूलकर भी न खाएं ये 5 फूड्स, हेल्दी होने के बावजूद पेट की बजा देंगे बैंड

Word Count
580