डीएनए हिंदी: दिमाग हमारे शरीर का हिस्सा सीपीयू माना जाता है. यह पूरे शरीर को कंट्रोल करता है. सुबह उठने से लेकर सोने तक हम दिमाग की कमांड के हिसाब से ही काम करते हैं. ऐसे में दिमाग को चुस्त दुरुस्त रखना बेहद जरूरी है. हालांकि छोटी छोटी चीजें आपके दिमाग को प्रभावित करती हैं. इसमें कोई पुराने सदमे से लेकर आपकी दिनचर्या, खानपान के अलावा रोजाना की अच्छी और खराबा आदतें हैं. यह आपकी दिमाग पर अच्छा और बुरा दोनों ही तरह का असर डालती है. यह सीधे रूप से आपकी बॉडी पर असर करती हैं. 

इतना ही नहीं हर दिन की आदतों का आपके शरीर के साथ ही दिमाग पर भी सीधा असर होता है. इसे सही रखने के लिए आपको हर दिन रोजाना एक्सरसाइज, भरपूर नींद और सही डाइट लेने से दिमाग चुस्त दुरुस्त रहता है. वहीं खराब लाइफस्टाइल, अधूरी नींद, स्ट्रेस और अनहेल्दी फूड्स आपको​ दिमागी रूप से बीमार कर देता है. इसका सीधा असर आपकी सेहत पर भी पड़ता है.  

हर दिन की ये 5 आदतें डैमेज कर देंगी आपका दिमाग

Cholesterol Melting Juice: ये 5 जूस होते हैं नेचुरल फैट डिसॉल्विंग एजेंट, कोलेस्ट्रॉल से ब्लॉक हुई नसें कर देंगे साफ

खराब लाइफस्टाइल

आज के समय में ज्यादातर लोगों की दिनचर्या में व्यस्तता बनी हुई है. इनमें ऐसे लोगों की संख्या काफी ज्यादा है, जो अपने काम काज तो निपटाते हैं, लेकिन वर्कआउट और एक्सरसाइज को जरा भी समय नहीं देते. यह आदत आपके दिमाग को धीरे धीरे प्रभावित करती है. यह दिमाग को बूढ़ा कर देती है. इसका असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ता है. 

सही नींद नहीं लेना  

एक्सपर्ट्स की मानें तो हर दिन कम से कम 7 से 8 घंटे सोना बेहद जरूरी है, जो लोग इसकी अधूरी या कम नींद लेते हैं. वह गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं. यह आपकी स्किन और हेल्थ दोनों को ही प्रभावित करता है. कम सोने से स्ट्रेस लेवल भी बढ़ जाता है. 

डायबिटीज मरीजों को बैठने पर मजबूर कर देती हैं ये 4 आदतें, पैरों का हो जाता है बुरा हाल

स्ट्रेस और डिप्रेशन

देर से सोने और कम नींद लेने की वजह से स्ट्रेस बढ़ जाता है. यह मेमोरी लॉस, लर्निंग प्रोसेस को प्रभावित करती है. आपकी यह आदत डिप्रेशन का शिकार बना सकती है. इसकी वजह से ब्लड प्रेशर असंतुलित हो जाता है. इसे कंट्रोल करने के लिए हर दिन मेडिटेशन और योग करें. 

खानपान का रखें खास ध्यान

आपके खानपान का असर स्वास्थ्य के साथ ही दिमाग पर पड़ता है. ज्यादा मीठा खाने की वजह से आपका दिमाग  संकुचित होने लगता है. इससे दिमाग तक जाने वाली ब्लड का फ्लो भी कम हो जाता है. इसकी वजह से बेन स्ट्रोक जैसी खतरनाक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. वहीं डाइट में फल और सब्जियां शामिल करने से आपकी हेल्थ बेहतर रहती है. दिमाग सही तरह से काम करता है. 

ब्लॉकेज की कगार पर पहुंची नसों को खोल देंगे ये 6 फल, खाते ही बैड कोलेस्ट्रॉल भी हो जाएगा कम

घंटों मोबाइल और लैपटॉप चलाना

पिछले कुछ समय में लैपटॉप से लेकर मोबाइल का चलन बहुत ज्यादा बढ़ा है. इसका दावा हाल ही में एक स्टडी में भी किया गया है, इसके मुताबिक लोगों के घंटां मोबाइल और लैपटॉप की स्क्रिन देखने की वजह से आंखें और दिमाग दोनों की प्रभावित होते हैं. यह दोनों की सेहत पर ही बुरा असर डालती है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
5 bad habits damage your brain mental and physical health increase stress memory loss and depression
Short Title
आपकी ये 5 आदतें दिमाग को कर रही हैं डैमेज, जल्द नहीं बदली तो मेंटल के साथ खराब ह
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
5 Bad habits Damage Your Brain
Date updated
Date published
Home Title

आपकी ये 5 आदतें दिमाग को कर रही हैं डैमेज, जल्द नहीं बदली तो मेंटल के साथ खराब हो जाएगी फिजिकल हेल्थ

Word Count
603