कैंसर (Cancer) का नाम सुनते ही लोगों के मन में डर पैदा हो जाता है. रिपोर्ट की मानें तो दुनिया में हर साल करीब 1 करोड़ 90 लाख कैंसर केस रिपोर्ट होते हैं. यह संख्या लगातार बढ़ रही है. कैंसर से बचाव आसान हो सकता है अगर इसके लक्षणों (Mouth Cancer Early Symptoms) की पहचान समय पर हो जाए. क्योंकि इससे समय पर इलाज मिल पाता है और मरीज की जान (Health) बच जाती है. आज हम बात कर रहे हैं मुंह के कैंसर के बारे में, इस स्थिति में मुंह के अंदर के Tissues में असामान्य और अनियंत्रित कोशिका वृद्धि होती है. 

आमतौर पर मुंह के कैंसर का कारण तंबाकू, सिगरेट, नशीले पदार्थों का सेवन माना जाता है. लेकिन, इसके पीछे का कारण HPV संक्रमण, खराब ओरल हाइजीन, दांतों की समस्या, दांतों में लम्बे समय तक घाव या जलन होना, पोषक तत्वों की कमी और आनुवंशिकी जिम्मेदार है.  

मुंह के कैंसर के शुरुआती लक्षण
आमतौर पर मुंह के कैंसर के शुरुआती लक्षण मामूली हो सकते हैं. लेकिन, समय के साथ ये गंभीर रूप ले सकते हैं. तो आइए जानते हैं इसके शुरुआती लक्षण कौन-कौन से हैं और इससे बचाव कैसे किया जा सकता है... 

  • मुंह में घाव या अल्सर होना, जो 2-3 हफ्तों तक भी ठीक न हों
  • गाल के अंदर या मसूड़ों पर मोटा या कठोर धब्बा पड़ना
  • मुंह के अंदर या जीभ पर सफेद या लाल धब्बे पड़ना
  • चबाने, बोलने या निगलने में परेशानी महसूस करना
  • दांतों का हिलना या बिना कारण दांत गिरने की समस्या
  • गले में दर्द होना
  • कान में दर्द की समस्या
  • जबड़े या गाल में सूजन की समस्या
  • मुंह से बार-बार खून आने की समस्या
  • आवाज में बदलाव महसूस करना 
  • सांसों में दुर्गंध आने की समस्या
  • अचानक वजन घटना 
  • भूख कम होने की समस्या
  • गले में गांठ जो लंबे समय तक बनी रहे

क्या है इसका इलाज? 
कैंसर का इलाज तीन तरीके से होता है, पहला कैंसर की ग्रोथ के देखते हुए सर्जरी, दूसरा रेडियोथेरेपी और तीसरा कीमोथेरेपी. इनकी मदद से कैंसर का इलाज किया जा सकता है. 

कैसे करें इस बीमारी से बचाव? 

  • नशीले पदार्थों जैसे तंबाकू, सिगरेट और गुटखा का सेवन न करें. 
  • हेल्दी डाइट लें, जिसमें फल और सब्जियों शामिल हों. 
  • ओरल हाइजीन का ध्यान रखें और दांतों की और मुंह की साफ सफाई करें. 
  • तुरंत लक्षणों को पहचानें, इससे बीमारी से बचाव किया जा सकता है. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)   

 खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से..

Url Title
15 early symptoms of mouth cancer sign of oral cancer caure health muh ke cancer ke lakshan kya hai
Short Title
ये 15 लक्षण हो सकते हैं Oral Cancer के शुरुआती संकेत, दिखते ही कराएं जांच
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
15 early symptoms of mouth cancer
Caption

15 early symptoms of mouth cancer 

Date updated
Date published
Home Title

ये 15 लक्षण हो सकते हैं Oral Cancer के शुरुआती संकेत, दिखते ही कराएं जांच

Word Count
436
Author Type
Author