वर्किंग लेडीज के साथ हमेशा ये दिक्कत रहती है कि वो अपने लिए सुबह के समय योग या एक्सरसाइज के लिए टाइम नहीं निकाल पातीं. शाम को जब घर लौटती हैं तो बेहद थक चुकी होती है. ऐसे में यहां कुछ आसान से योगा के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जो आपके तन और मन दोनों के लिए बेस्ट हैं.
Slide Photos
Image
Caption
वर्कआउट, जिम या योग करने के लिए सुबह का समय ही बेहतर माना जाता है, लेकिन कामकाजी लोगों के लिए सनसेट योग भी बेस्ट आप्शन है. सनसेट योगा से मतलब है ढलते सूरज के साथ कुछ खास तरह के योग आसन. ये योगासन तन—मन को रिचार्ज कर देते हैं और कई समस्याओं का इलाज भी हैं.
Image
Caption
पूरे शरीर की स्ट्रेचिंग के लिए आपको इस आसन को करना चाहिए. पूरे दिन शरीर की थकावट और तनाव को कम करने में ये आसन बहुत मददगार है.डेस्क पर काम करते वालों या बहुत लंबी ड्राइव के बाद इस योग को करना बहुत आराम देता है.
Image
Caption
त्रिकोणासन पैरों में आए हुए स्ट्रेस और स्टिफनेस को कम करने में मददगार है.
Image
Caption
इस आसन को करने से ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है और मस्तिष्क में रक्त आपूर्ति बढ़ जाती है इससे स्ट्रेस कम होता है और शरीर में एनर्जी आी है. ये आसन आंखों के लिए भी बेस्ट है.
Image
Caption
ये आसन कूल्हों के साथ ही पीठ के निचले हिस्से, ग्लूट्स और हैमस्ट्रिंग को आराम देता है. बेहतर रक्त संचार आपके प्रजनन अंगों को स्वस्थ रखने में भी मदद करता है। शरीर को टोन करने में मदद करता है. मलासन आपके ग्लूट्स, टाइट्स और आपके पेट के आसपास मांसपेशियों की टोन लाने में मदद करता है क्योंकि यह सभी संबंधित मांसपेशियों को संलग्न करता है.
Image
Caption
अर्ध मत्स्येन्द्रासन रीढ़ की हड्डी का लचीलापन बढ़ाता है. साथ ही ये
पीठ में दर्द और कठोरता से राहत दिलाता है। छाती को खोलता है और फेफड़ों में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ जाती है. कूल्हे के जोड़ों को कम कर देता है और उनमें कठोरता से राहत दिलाता है.
Image
Caption
शवासन आपको रिलैक्स कराता है. यह विश्राम की मुद्रा है। पांच मिनट के लिए ये आसन हर योगा के अंत में करना चाहिए. इन आसनों के बाद आपको अच्छी नींद आ जाएगी.