आजकल कम उम्र में ही चश्मा लगने की समस्या होने लगती है. दिन-रात मोबाइल से लेकर लैपटॉप और टीवी तक आंखों पर पढ़ने वाली लाइट्स उनकी सेहत के लिए काफी नुकसानदायक साबित होती हैं. ऐसे में अगर कुछ घरेलू नुस्खों की मदद ली जाए तो आंखों की सेहत को दुरुस्त किया जा सकता है.
Slide Photos
Image
Caption
कान के ठीक पीछे यानि कनपटी पर गाय के घी को हल्के हाथ से रोजाना मसाज करने से आंखों की रोशनी बढ़ती है.
Image
Caption
हरी घास पर चलना सेहत के लिए काफी अच्छा होता है. अगर आप ऐसा रोज़ करते हैं तो आपका चश्मा कुछ समय बाद ही हट जाएगा और आपकी नजर भी तेज होने लगेगी.
Image
Caption
चश्मा हटाने के लिए हाथ योग भी बहुत ही असरदार होता है. इसके लिए आपको अपनी दोनों हथेलियों को आपस में रगड़ना है और जब यह गर्म हो जाएं है तो इनको अपनी आंखों पर रखें. ऐसा आपको दिन में चार से पांच बार करना है. इससे आपकी आंखों की रोशनी तेज हो जाती है और आपकी आंखों के नंबर भी हट जाते हैं.
Image
Caption
आंखों की रोशनी को बढ़ाने के लिए आंवले का चूर्ण भी बहुत ही फायदेमंद होता है. इसकी मदद से आप अपने पुराने से पुराने नंबर को आसानी से हटा सकते हैं और इसके लिए आपको 2 से चार चम्मच आंवले के चूर्ण को शहद में मिला लेना है. उसके बाद आपको कुछ महीने तक इसका लगातार दिन में दो बार सेवन करना है. इससे आपकी आंखों की रोशनी बढ़ जाती है और चश्मा हटवाने में मदद मिलती है.
Image
Caption
इसके अलावा आंखों को आंवले के पानी से धोने या आंखों में गुलाब जल डालने से भी ये स्वस्थ रहती हैं. नींबू एवं गुलाब जल को समान मात्रा में मिलाकर 1-1 घण्टे के अंतर में आंखों में डालने से आंखो में ठंडक मिलती है.
Image
Caption
आंखों के हर तरह के रोग जैसे पानी का गिरना, आंखों की दुर्बलता आदि होने पर रात को 7-8 बादाम भिगोकर सुबह पीसकर पानी में मिलाकर पीएं.
Image
Caption
आंखों को स्वस्थ्य रखने के लिए पर्याप्त नींद लेना जरूरी है. अगर आप अपनी आंखों का नंबर कम करना चाहते हैं तो आपको भरपूर नींद लेनी है. इससे आपका दिमाग शांत रहता है और आपकी आंखों पर भी ज्यादा तनाव नहीं पड़ेगा. इससे आपके नंबर ज्यादा नहीं बढ़ेंगे.
Image
Caption
पत्तागोभी आपके आंखों की रोशनी बढ़ने के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है. इसके लिए आपको खाने के साथ-साथ पत्तागोभी के सलाद का भी सेवन करना चाहिए. पत्तागोभी को कच्चा खाने से आपकी आंखों के नंबर जल्दी ही कम होने लगेंगे.
Image
Caption
पालक आंखों के लिए एक रामबाण की तरह होता है. इससे आप अपनी आंखों के नंबर को बहुत ही आसानी से कम हो सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा पालक की सब्जी का सेवन करना करना चाहिए और आप चाहे तो कच्चे पालक का सेवन भी कर सकते हैं. इससे आपकी आंखों की रोशनी जल्दी ही तेज हो जाएगी और चश्मा भी उतर जाएगा.
Image
Caption
सोयाबीन आपको आसानी से बाजार आदि में मिल जाता है और यह हमारे लिए कई तरीके से फायदेमंद होता है, क्योंकि इसमें प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है और इसके इस्तेमाल से आप अपनी आंखों के चश्मे को भी उतार सकते हैं. इसके लिए आपको प्रतिदिन सोयाबीन का सेवन करना चाहिए इससे आपकी आंखों की रोशनी बढ़ने लगेगी.
Short Title
Improve Vision: चश्मे को कहें अलविदा, इन घरेलू नुस्खों से करें आंखों की सेहत को