डीएनए हिंदी: महंगे फूड या दवाएं से ब्लड की गंदगी साफ करने से बेहतर है कि आप आपने खानपान में ऐसी चीजें शामिल करें जो आसानी से आपके ब्लड को साफ कर दें. इससे आपके लिवर और किडनी (Liver and kidney) पर पड़ने वाला अतिरिक्त दबाव भी कम होगा और खून नेचुरली साफ हो जाएगा.
Slide Photos
Image
Caption
हरी पत्तेदार सब्जियां एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidants) से भरी होती हैं और इनमें खून को साफ करने की असीम शक्ति होती है. केल (Kale), लेट्युस (Lettuce), पालक और सरसों के साग (Spinach and mustard greens ) आंत से गंदगी को दूर कर लिवर में एंजाइम को बढ़ाने का काम करती हैं. इससे ब्लड डिटॉक्सीफिकेशन प्रोसेस (Blood Detoxification Process) तेज होता है.
Image
Caption
सेब,आलूबुखारा, नाशपाती और अमरूद जैसे आदि में पेक्टिन फाइबर (Pectin fibre) होता है और ये खून को साफ करने में मददगार होता है. ये फल रक्त में अतिरिक्त फैट ही नहीं टॉक्सिन को हटाने का भी काम करते हैं. टमाटर में पाया जाने वाला लाइकोपीन ग्लूटाथियोन (Lycopene glutathione) बहुत ही कारगर होता है. अपनी डाइट में स्ट्रॉबेरी, ब्लैकबेरी और क्रैनबेरी जैसे फल को ज्यादा से ज्यादा लें.
Image
Caption
पानी सबसे सस्ता और बेहतरीन नेचुरल ब्लड प्यूरीफायर है जो किडनी से टॉक्सिन्स को बाहर करता है. रातभर तांबे के बर्तन में थोड़ा गर्म पानी रखें और अगले दिन खाली पेट सुबह में इसे पी लें.
Image
Caption
गुड़ नेचुरल ब्लड प्यूरिफायर की तरह काम करता है. ये पाचन तंत्र (Digestive system) को साफ करने के साथ ही कब्ज को दूर करता है. खून में हीमोग्लोबिन की मात्रा को भी बढ़ाता है.
Image
Caption
हल्दी सबसे अच्छी नेचुरल हीलर है, जो सूजन से लड़ने में मदद करती है. यह लिवर फंक्शन को बढ़ावा देने में मदद करती है. हल्दी में मौजूद करक्यूमिन (Curcumin) कम्पाउंड शरीर की अधिकांश समस्याओं के लिए लड़ने वाला माना जाता है. हल्दी वाला दूध शरीर के आवश्यक पोषक तत्वों में हाई होता है और यह लाल रक्त कोशिकाओं (Red Blood Cells) को बढ़ाने में मदद करता है और साथ ही ब्लड को भी नेचुरल तरीके से साफ करता है.
Image
Caption
सौंफ में कई ऐसे तत्व होते हैं जो पाचन पक्रिया को सुधारते हैं और शरीर की गंदगी को दूर करते हैं. रफेज से भरे सौंफ को खाने से आंत से लेकर किडनी तक बेहतर रहती है. वेट भी कम होता है.
Short Title
नेचुरल तरीके से खून से गंदगी को दूर करते हैं ये फूड्स