हम वही खाते हैं, जिसका स्वाद अच्छा होता है. जिसका स्वाद कड़वा होता है, उसे हम चखना तो क्या देखना भी पसंद नहीं करते. जबकि जो खाद्य पदार्थ जितने कड़वे होते हैं, सेहत के लिए उतने ही फायदेमंद. आज जानते हैं कि उन्हीं कड़वे खाद्य पदार्थों के बारे में जिन्हें आप खाना शुरू कर दें तो आपकी सेहत कुछ ही समय में बेहतर और बढ़िया हो सकती है.
Slide Photos
Image
Caption
मेथी दाना पोषक तत्वों की तिजोरी जैसा है. इसमें विटामिन और घुलनशील फाइबर होते हैं. ये सेहत के लिए बेहद अच्छे हैं. कब्ज की समस्या हो या शुगर कंट्रोल करनी हो, मेथी दाना शानदार औषधि है.
Image
Caption
ग्रीन टी को तो ज्यादातर न्यूट्रीशनिस्ट अपने डेली रूटीन में शामिल करने की सलाह देते हैं. ये वजन कम करने में मददगार है और इम्यूनिटी बढ़ाने में भी. इसके साथ ही ग्रीन टी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी होते हैं.
Image
Caption
करेला तो कड़वाहट का पर्यायवाची ही है, लेकिन इसके गुण इतने फायदेमंद हैं कि इसे सेहत का पावरउस कहा जा सकता है. इसे आप चाहें सब्जी बनाकर खाएं या जूस बनाकर इसकी हेल्थ वेल्यू एक समान ही रहती है.
Image
Caption
पालक या उसके जैसी ही पत्तेदार सब्जियां पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं. इसमें आयरन, कैल्शियम, विटामिन और मिनरल्स मौजूद होते हैं, जो शरीर को फिट और हेल्दी रखते हैं.
Image
Caption
कई चॉकलेट प्रेमी भी ऐसे हैं, जो डार्क चॉकलेट के नाम से दूर भागते हैं क्योंकि इसका स्वाद कड़वा होता है. जानने वाली बात ये है कि कड़वा होने के बावजूद भी डार्क चॉकलेट सेहत के लिए काफी अच्छी होती है. इसमें जिंक, कॉपर, मैग्नीशियम, आय़रन और एंटीऑक्सीडेंट्स की पर्याप्त मात्रा मौजूद होती है.