डीएनए हिंदी: जीका वायरस (Zika Virus) से हर साल कई लोगों के बीमार होने की खबर सामने आती है. जीका के शुरूआती लक्षण काफी हल्के होते हैं. हालांकि कई बार लोगों को जीका वायरस के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ जाता है. इसलिए जीका वायरस से खुद का बचाव करना बेहद जरूरी है. जीका वायरस से आप साधारण तरीकों को अपनाकर बचाव कर सकते हैं. जीका वायरस एडीज मच्छर के काटने से होता हैं इसलिए इसका सबसे अच्छा उपाय मच्छरों के काटने से बचना और मच्छरों को बढ़ने से रोकना है. 

जीका वायरस से बचाव के उपाय

- जीका के बचाव के लिए सबसे जरूरी मच्छरों की रोकधाम करना है.

- मच्छरों के काटने से बचने के लिए भी शरीर को ढककर भी आप अपना बचाव कर सकते हैं. 

- मच्छरों को बढ़ने से रोकने के लिए अपने आस-पास पानी जमा न होने दें. घरों के गमले, बाल्टी, कूलर में जमा पानी निकाल दें.

- जीका वायरस से बचाव के लिए ज्यादा पानी पिए और लिक्विड चीजें का इस्तेमाल करें.

- मच्छरों को मारने वाले स्प्रे और दवाइयों को इस्तेमाल कर भी आप इससे बचाव कर सकते हैं. 

- जीका वायरस का अभी कोई इलाज नहीं है इसलिए इससे बचाव करना ही एक बेहतर उपाय है.

यह भी पढ़ें - क्या होता है Zika Virus? सबसे पहले इसके लक्षण कहां पाए गए ​थे?

क्या हैं जीका वायरस? 
जीका वायरस एडीज मच्छर (Aedes Mosquito) के काटने से होता है. इसके सामान्य लक्षण डेंगू की तरह ही हैं. इसके लक्षण हल्का बुखार, शरीर पर चकत्ता निकलना, जोड़ों में दर्द, सिरदर्द आदि हैं. बता दें कि, जीका वायरस सबसे पहले 1947 के युगांडा में एक बंदर में पाया गया था. इंसान में पहली बार यह वायरस 1952 में देखा गया था. 

यह भी पढ़ें - Slow Blood in Brain: ब्रेन में ब्लड सर्कुलेशन ठीक न होने के हैं ये संकेत, समझ लें कभी भी आ सकता है स्ट्रोक

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
zika virus symptoms easy tips to protect yourself from zika virus
Short Title
Zika Virus: जीका वायरस से बचाव के लिए अपनाएं ये उपाय, नहीं होगा कोई खतरा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
zika virus
Caption

जीका वायरस

Date updated
Date published
Home Title

Zika Virus: जीका वायरस से बचाव के लिए अपनाएं ये उपाय, नहीं होगा कोई खतरा