डीएनए हिंदी: देश भर में मंकीपॉक्स के बाद अब टोमेटो फ्लू (Tomato flu) का खतरा बढ़ रहा है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अनुसार केरल के कोलम में 6 मई से इस फ्लू का पता चला. ओड़िशा में टोमेटो फ्लु से 1 से 9 साल की उम्र के 26 बच्चे पीड़ित हुए हैं. 10 साल से कम उम्र के बच्चे टोमेटो फ्लू की चपेट में आ रहे हैं जिससे लोगों में टोमेटो फ्लू के प्रति चिंता बढ़ रही है. ऐसे में टोमेटो फ्लू (Tomato flu) के बारे में जानकारी होना आवश्यक है. 

क्या हैं Tomato Flu के लक्षण 

Tomato Flu होने से शरीर पर टमाटर जैसे लाल फोड़े निकलने लगते हैं इसके साथ ही शरीर में दर्द, स्किन रैशेज और कमजोरी महसूस होने लगती है. शुरुआत में टोमेटो फ्लू होने पर बुखार आना, गले मे सूजन महसूस होना, खाने का मन न होना इत्यादि समस्याएं उतपन्न होती हैं. हाल ही में केंद्र ने हैंड फूट एंज माउथ डिजीज या टोमेटो फ्लू के विषय में अधिसूचना जारी की है जिसके अनुसार टोमेटो फ्लू हैंड फूट एंड माउथ डिजीज (Hand foot and mouth disease) का क्लीनिकल वेरिएंट है जो स्कूल जाने वाले बच्चों को अधिक प्रभावित करता है. 

यह भी पढ़ें- एकदम से बीपी कम होते ही तुरंत अपनाएं ये उपाय

टॉमेटो फ्लु के लक्षण दिखने पर बरतें यह सावधानियां

टोमेटो फ्लू से बचे रहने के लिए साफ-सफाई का ध्यान देना बेहद जरुरी है. बच्चों के खिलौने को नियमित सैनिटाइज करना चाहिए साथ ही यह ध्यान देना चाहिए कि आपके बच्चे किसी भी संक्रमित बच्चे के साथ अपना खाना, खिलौना और कपड़ा इत्यादि शेयर न करें. अक्सर बच्चे हर चीज अपने मुंह में डाल लेते हैं ऐसे में गंदी और संक्रमित चीजें उनके अंदर चली जाती हैं जिसकी वजह से टोमेटो फ्लू छोटे बच्चों को अधिक प्रभावित करता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
tomato flu symptoms and cure know why this disease is dangerous
Short Title
क्या हैं टॉमेटो फ्लु के लक्षण 
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
093932000
Caption


टॉमेटो फ्लु के लक्षण दिखने पर बरतें यह सावधानियां

Date updated
Date published
Home Title

Tomato flu: टोमेटो फ्लू का लगातार मंडरा रहा है ख़तरा, जानिए लक्षण और बचाव के उपाय