डीएनए हिंदी: इन दिनों तेजी से बदलते हमारे लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से तमाम बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है. इनमें प्रोस्टेट कैंसर भी एक है. हाल ही में डब्ल्यूएचओ के अनुसार, 2020 में 10 मिलियन लोगों की मौत प्रोस्टेट कैंसर की वजह से हुई थी. वहीं दुनिया भर में इस कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. यह दुनिया का सबसे ज्यादा बढ़ने वाला कैंसर बन गया है.
इस उम्र में बढ़ जाता है कैंसर का ज्यादा खतरा
प्रोस्टेट कैंसर का खतरा 65 या उस से भी ज्यादा उम्र के लोगों में होता है, लेकिन कम उम्र के पुरुष भी इस बीमारी की चपेट आ जाते हैं. यह कैंसर मोटापे, गलत खानपान और जेनेटिक कारणों की वजह से भी होता है. हालांकि शुरुआती स्टेज में कोई विशेष लक्षण नहीं दिखते हैं. यह धीरे धीरे शरीर में फैल जाता है, लेकिन कुछ लक्षण जो प्रोस्टेट कैंसर के मरीजों बहुत ज्यादा देखने के लिए मिलते हैं. उन्हें इसके जल्दी निदान के लिए आधार माना जा सकता है.
इन तीन हिस्सों दिखते हैं प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण
शरीर के तीन जगहों पर चल रहे दर्द को नजरअंदाज न करने की सलाह देते हैं. प्रोस्टेट कैंसर लक्षण कूल्हे, प्लेविक और कमर में होने वाला दर्द शामिल है. यह दर्द प्रोस्टेट में चल रही गड़बड़ी का संकेत हो सकता है. यह कैंसर भी हो सकता है.
प्रोस्टेट कैंसर के ये हो सकते हैं संकेत
-पेशाब करने में समस्या
-पेशाब की धार न बन पाना
-स्पर्म में खून आने की समस्या
-पेशाब में खून की समस्या
-हड्डियों में दर्द होना
-अचानक से वजन में कटौती
-इनफर्टिलिटी की समस्या
शरीर के इन अंगों में फैल सकता है प्रोस्टेट कैंसर
प्रोस्टेट कैंसर का खतरा तेजी से बढ़ने लगा है. यह हड्डियों, आंत, लिवर से लेकर फेफड़ों में भी रहता है.
जानें कैसे रोकें प्रोस्टेट कैंसर
प्रोस्टेट कैंसर को रोकने के लिए अपने लाइफस्टाइल और खानपान में बदलाव करें. इस कैंसर से बचाव के लिए दिन की शुरुआत के साथ व्यायाम, योग करें. इसके साथ ही खानपान धूम्रपान, शराब के सेवन से बचें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Prostate Cancer Symptoms: शरीर में इन 3 जगहों पर दर्द होना प्रोस्टेट कैंसर के होते हैं संकेत, नजर अंदाज करना पड़ सकता है भारी