अफ्रीका में इन दिनों मंकीपॉक्स वायरस (monkeypox virus) तेजी से पैर पसार रहा है. मंकीपॉक्स एक गंभीर बीमारी है जो दिन-प्रितदिन लोगों को अपना शिकार बना रही है. इसका संक्रमण भी कोरोना की तरह एक से दूसरे इंसान में तेजी से फैलता है. अब से ठीक एक साल पहले भी दुनिया में monkeypox virus के मामले सामने आए थे. 

फिर से बढ़ने लगे  Mpox वायरस के मामले
एक बार फिर से इस बीमारी के मामलों में इजाफा हुआ है. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के मुताबिक, बीते कुछ दिनों से अफ्रीका में मंकीपॉक्स वायरस के केस आ रहे हैं. इस स्तिथि को देखते हुए देश में अलर्ट जारी किया गया है. WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने इस पर चिंता जाहिर की है. 

उन्होंने अपने X हेंडल पर एक पोस्ट कर बताया कि इस पर वे एक अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य विनियमन आपातकालीन समिति (international health regulations emergency committee) बनाने पर विचार कर रहे हैं. 

 

पूरी तरह से अलर्ट है WHO 
WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि 'पिछले 6 महीने जितने मामले सामने आए है वो पिछले साल के मामलों के बराबर हैं. उन्होंने आगे कहा कि 'हम इसको लेकर पूरी तरह से अलर्ट है. फिलहाल मौजूदा स्तिथि में प्रभावित देशों पर किसी प्रकार से यात्रा पर रोक नहीं लगा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस वायरस के खिलाफ इम्यूनाइजेशन के लिए दो टीके मौजूद हैं.' 

क्या होते हैं इस वायरस के लक्षण
इस वायरस के लक्षण भी कोरोना वायरस से मिलते-जुलते हैं. मंकीपॉक्स वायरस (monkeypox virus) के लक्षण 7 से 14 दिनों में दिखाई देना शुरू हो जाते हैं. इस संक्रमण में बुखार, रैश, लिंफ नोड्स में सूजन, सिर में दर्द, मसल्स में दर्द, फटीग और बैक पेन जैसे लक्षण सामने आते हैं.   

बचाव का क्या है तरीका
इस वायरस से फैलने वाले संक्रमण का सबसे बड़ा कारक है इंफेक्टेड एनिमल. इस वायरस के संक्रमण से प्रभावित जानवरों के संम्पर्क में आने से इंसान भी इसकी चपेट में आ जाते हैं. इससे बचने का सबसे आसान तरीका है कि किसी भी ऐसे जानवर की चपेट में न आए जो इस वायरस से इंफेक्टेड हो. इस वायरस के चपेट में आने वाले मरीज को तुरंत आइसोलेट करना चाहिए. 
 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
monkeypox virus spreading again in africa cases increasing continuously WHO alerts know symptoms
Short Title
कोरोना के बाद अब डराने लगा Mpox वायरस, WHO ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mpox Outbreak 2024
Date updated
Date published
Home Title

कोरोना के बाद अब डराने लगा Mpox वायरस, WHO ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

Word Count
450
Author Type
Author