डीएनए हिंदी. जैसे ही तबीयत थोड़ी ठीक होने लगती है, लोग दवा और सावधानी के प्रति लापरवाह होने लगते हैं.  यह सामान्य मनोविज्ञान है. हम यह समझने लगते हैं कि अब नैचुरल तरीके से हम बिल्कुल ठीक हो जाएंगे, दवा की जरूरत नहीं. हम अपना डॉक्टर खुद बनने लगते हैं और अपनी सेहत का फैसला भी खुद लेने लगते हैं.
लेकिन यह आदत कई स्तरों पर नुकसानदेह है.
इस मामले में भारतीय समाज में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं ज्यादा लापरवाह होती हैं. दरअसल, भारतीय परिवार की संरचना में घर की सारी जिम्मेवारी महिलाओं के कंधे पर होती है. यह एक बड़ी वजह है कि वे घर के बाकी सदस्यों का तो पूरा ख्याल रखती हैं, पर अपनी सेहत के प्रति ज्यादा लापरवाह हो जाती हैं.

इसे भी पढ़ें : Control Your Blood Sugar: फाइबर वाली इन चीजों का करें सेवन, बीमारी रहेगी अपनी औकात में

बता दें कि दवा का कोर्स पूरा करने से पहले अगर हम दवा खाना बंद कर देते हैं तो सबसे पहली आशंका बीमारी के फिर लौट आने की होती है. दरअसल, कई बीमारियां जीवाणु (bacteria) या विषाणु (virus) के संक्रमण (Infection) की वजह से होती हैं. शरीर से यह संक्रमण जब खत्म होने लगता है तो हम स्वस्थ होने लगते हैं. जबकि हकीकत यह होती है कि न तो संक्रमण पूरी तरह खत्म हुआ होता है न हम पूरी तरह स्वस्थ हुए होते हैं. ऐसे में अगर हमने दवाओं का कोर्स बीच में ही बंद कर दिया तो वह संक्रमण चाहे जीवाणुजनित रहा हो या विषाणुजनित फिर से फैलने लगता है.

इसे भी पढ़ें : बदलते मौसम में अगर बुखार है तो खुद के शरीर के साथ न करें एक्सपेरिमेंट, करें ये उपाय

डॉक्टरों का मानना है कि एंटीबायोटिक आदि की खुराक पूरी करनी बेहद जरूरी होती है. यह इसलिए कि शरीर से संक्रमण पूरी तरह खत्म हो जाए. इसी तरह अन्य दवाएं भी सिर्फ इसलिए बंद नहीं कर देनी चाहिए कि आप ठीक हो गए. बल्कि मधुमेह (diabetes), रक्तचाप (blood pressure) या हॉर्मोन आदि जैसी कुछ दवाएं अचानक बंद करने से शरीर को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए डॉक्टर के निर्देश से ही डोज घटाना या धीरे-धीरे बंद करना चाहिए. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श लें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Do not stop taking medicines as soon as you become a little healthy take doctors advice
Short Title
थोड़ा स्वस्थ होते ही दवा खाना न कर दें बंद, डॉक्टर का सुझाव लें वर्ना भुगतेंगे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Medicine News
Caption

थोड़ा ठीक होते ही न लें खुद से दवा बंद करने का फैसला.

Date updated
Date published
Home Title

थोड़ा स्वस्थ होते ही दवा न खाना न कर दें बंद, डॉक्टर का सुझाव लें वर्ना पड़ जाएंगे फेरे में

Word Count
404