पिछले एक हफ्ते में हांगकांग, सिंगापुर और थाईलैंड जैसे एशियाई देशों में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. भारत में भी कोरोना के नए मामले पाए गए हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कोविड डैशबोर्ड के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में देश में कोरोना के 58 नए मरीज सामने आए हैं.
कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 93 हो गई है. कोरोना वायरस के मामलों की संख्या ऐसे समय में बढ़ी है, जब भारत में टेस्ट की संख्या कम है. ऐसी तस्वीर सामने आई है कि कुछ मरीजों को कोरोना टेस्ट कराने की सलाह नहीं दी जा रही है, जबकि उन्हें वायरल बुखार और कोरोना जैसे लक्षण हैं. हालांकि, डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से घबराने की बजाय सतर्क रहने का आग्रह किया है.
बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कोरोना मरीजों की मौजूदा संख्या कम है, घबराने की जरूरत नहीं है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार सतर्क हैं. इस समय नये दिशा-निर्देशों और योजनाओं को लागू करने की कोई आवश्यकता नहीं है.
हांगकांग, सिंगापुर में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि
हांगकांग और सिंगापुर में कोरोना के नए स्ट्रेन के कारण मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मई के पहले हफ्ते में सिंगापुर में कोरोना मरीजों की संख्या 28 फीसदी बढ़कर 14,200 तक पहुंच गई. हांगकांग में कोरोना परीक्षणों की संख्या बढ़ा दी गई है. जांच दर 13.66 प्रतिशत तक पहुंच गई है.
तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में मरीजों की रिपोर्ट
संयुक्त राष्ट्र कोरोना टास्क फोर्स की रणनीतिकार और सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य सेवाओं पर सलाहकार सबाइन कापसी ने कहा कि भारत में कोरोना की स्थिति स्थिर है. सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या भी कम है. उन्होंने कहा कि केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में संख्या अधिक है क्योंकि वहां अधिक परीक्षण किया जा रहा है.
कोरोना डैशबोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक हफ्ते में भारत में 58 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 85 प्रतिशत मरीज यानि 46 मरीज तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी से हैं. मेरे मन में आया है.
भारत में कोरोना के मरीज कम हैं. दैनिक आंकड़े कम हैं. वर्तमान में कोरोना के 5 प्रतिशत सक्रिय रोगियों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता है. 2021 में यह आंकड़ा 20 से 23 प्रतिशत था. उन्होंने कहा कि ऐसी तस्वीर सामने आ रही है कि कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को जांच कराने की सलाह नहीं दी जा रही है.
कोरोना से बचने के उपाय
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए कुछ जरूरी दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. इसके मुताबिक, अपने हाथों को साफ रखें और इसके लिए हाथों को साबुन से धोएं. किसी भी चीज या वस्तु को छूने के बाद हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्यू पेपर से ढककर रखें. मास्क लगाएं और पब्लिक प्लेस में दूरी बनाकर रहें और कोरोना के सेफ्टी प्रोटोकॉल को फॉलो करें.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

भारत में कोरोना केस के मामले बढ़े
भारत में कोरोना के 58 नए मरीज मिले, इन 3 राज्यों में सबसे ज्यादा केस मिले