डीएनए हिंदीः ओपन स्किन पोर कई बार चेहरे की खूबसूरती कम कर देते हैं.  लोग इन्हें हटाने के कई उपाय करते हैं.  इससे निजात पाने का एक ट्रिक एक्ट्रेस जूही परमार (Juhi Parmar) ने हाल ही में शेयर किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह स्किन को बेहतर करने के लिए एक घरेलू नुस्खा सिखाती नजर आ रही हैं. इससे पहले भी जूही परमार शिकंजी बनाने से लेकर पेरेंटिंग से जुड़े कई सीक्रेट साझा कर चुकी हैं. 

ये भी पढ़ेंः Belly Fat कम करने के लिए खाएं ये 5 चीजें, जल्द दिखेगा फर्क़

जूही परमार से सिखिए Open Pores को ठीक करने के उपाए
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए अपने वीडियो में जूही परमार सबसे पहले एक कप पानी में काफी पाउडर डालती हैं. उन्होंने उस पानी में एक चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह मिलाया. इसके बाद उन्होंने इस पानी को बर्फ जमाने वाली ट्रे में डालकर जमा फ्रिज में जमा लिया. बर्फ जमने पर उन्होंने क्यूब्स को चेहरे पर लगाया. विडियो में यह भी बचाया गया है कि यह क्यूब्स चेहरे के गड्ढों को भरेंगी. साथ ही धूप के प्रभाव से बचाने के लिए भी यह क्यूब्स बहुत लाभदायक है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Juhi Parmar (@juhiparmar)

ये भी पढ़ेंः Health Tips: गर्मियों में भिगोकर खाएं Dry Fruits, मिलेगा दोगुना फायदा

ये टिप्स भी आएंगे काम 
1. चेहरे की स्किन को बेहतर बनाने के लिए आप एलोवेरा से भी मसाज कर सकते हैं.  
2. पपीते का गूदा भी ओपन पोर्स को कम करने में कारगर है. इसे रोजाना एक बार चेहरे पर काफी लगाने से भी चहरे के गड्ढों की समस्या ठीक हो जाती है. 
3. रात को साने से पहले चेहरे को गुलाब जल से साफ करने पर भी गड्ढ़ों की परेशानी से छुटकारा मिल जाता है. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
Juhi Parmar shares home remedies to get rid from Open Pores
Short Title
Video: Juhi Parmar ने बताया चहरे पर दिखने वाले गड्ढों को ठीक करने का उपाय
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit: Zee News
Date updated
Date published