डीएनए हिंदीः यूं तो पूरे भारत का खाना विश्वभर में प्रसिद्ध है लकिन मुंबई के स्ट्रीट फूड (Mumbai Street Food) में कुछ अलग बात है. यहां मिलने वाली पानी पुरी, वड़ा पाव और पाव-भाजी जैसी कई डिश बहुत फेमस है. ऐसे में आईपीएल (IPL) में केकेआर (KKR) की ओर से खेल रहे आस्ट्रेलिया के क्रिकेटर पैट कमिंस (Pat Cummins ) ने हाल ही में Mumbai के स्ट्रीट फूड का मजा उठाया. उन्होंने ट्विटर पर फैंस से सामने 3 ऑप्शन रखे और किसी एक को चुनने की सलाह मांगी. इसके बाद ज्यादातर फैंस ने पाव-भाजी को चुना और उन्होंने पाव-भाजी का आनंद उठाया.
पैट कमिंस ने फैंस से आगे रखे आप्शन
पैट कमिंस ने ट्विटर पर फैंस को पाव-भाजी, मिसल भाव और वड़ा पाव में से किसी एक डिश को चुनने के लिए कहा. पैट कमिंस ने किसी एक डिश को चुनने के लिए फैंस को 10 मिनट का समय दिया था. देखते ही देखते पाव-भाजी को सबसे ज्यादा 46.3 % वोट मिले. इसके बाद उन्होंने पाव-भाजी मंगाई और उसका आनंद उठाया.
Going to put the order through in 10 mins
— Pat Cummins (@patcummins30) May 5, 2022
कमिंस ने शेयर की फोटो
फैंस ने पैट कमिंस के लिए पाव-भाजी चुनी जिसके बाद उन्होंने दबाकर पाव भाजी खाई. वहीं जब फैंस ने उनसे पूछा कि उनको पाव भाजी पसंद आई या नहीं? तो उन्होंने जवाब दिया कि वह बीते 11 साल से भारत आ रहे हैं लेकिन इससे पहले पाव भाजी नहीं खाई. उन्हें पाव-भाजी खाकर बहुत मजा आया.
— Pat Cummins (@patcummins30) May 5, 2022
ये भी पढ़ेंः Coffee Benefits: सिर्फ पीने में ही अच्छी नहीं होती काॅफी! जानिए इसे पीने से और क्या फायदे मिलते हैं
ये भी पढ़ेंः Beauty Tips: Dark Circles से हैं परेशान? आजमाएं ये टिप्स, जल्द मिलेगा छुटकारा
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments