डीएनए हिंदी: बिग बॉस 13 फेम और टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) अपनी बेबाकी के लिए पहचानी जाती हैं. रश्मि की पर्सनल लाइफ भी अकसर सुर्खियों में रही है. बिग बॉस के दौरान अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) संग रश्मि की लड़ाइयां चर्चाओं में रही थीं. हालांकि, कई बार दोनों के बीच गहरी दोस्ती का रिश्ता भी देखने को मिला था. उस दौरान मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे भी दावे किए गए थे कि रश्मि और सिद्धार्थ ने एक वक्त पर एक-दूसरे को डेट किया था. वहीं, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रश्मि ने सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया है और इस दौरान वो भावुक होती दिखाई दीं.

'मैं उसे करीब से जानती थी'

रश्मि देसाई ने हाल ही में बीबीसी से बात करते हुए कहा- 'तब तक मैंने अपने आपको बहुत स्ट्रॉन्ग बना लिया और एक तरह से हार्टलेस बन चुकी थी. मेरी निजी जिंदगी में बहुत कुछ चल रहा था और सिद्धार्थ के साथ जब मैंने शो किया था. उसने मुझे बहुत करीब से जाना और मैं उससे करीब से जानती थी तो हमें एक दूसरे के बारे में काफी सारी चीजें पता थीं. हमारी लड़ाई अलग वजह से होती थीं. मैं उसे हमेशा एक बात बोलती थी की बड़ी बॉडी वाला एक साल बच्चा है और वो ऐसा ही था और अपनी टर्म्स और कंडीशन पे वो जिया था'.

ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड उमर रियाज के फैंस की वजह से परेशान हुईं Rashami Desai, लेनी पड़ी पुलिस की मदद  

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: Rashami Desai ने तोड़ीं एग्रेशन की हदें, VIDEO में Devoleena को जड़ा थप्पड़  

रश्मि ने आगे कहा, 'ऐसा नहीं था बिग बॉस के बाद भी हमारी बात नहीं हुई थी, हमारी बात हुई थी. जब मैं देखती थी कि वो अच्छा कर रहा है, तो सच में अच्छा लगता था. एक दायरा हम अपने लिए सेट कर चुके थे मेच्योर लेवल पर. लोगों ने बहुत प्यार दिया और उतना ही निराश भी किया क्योंकि जो हमारी जर्नी थी वो हमारे तक ही सीमित थी'.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rashami Desai got emotional talking about Sidharth Shukla says he was one year old child in huge body
Short Title
Sidharth Shukla पर बात करते हुए रो पड़ीं Rashami Desai,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rashami Desai, Sidharth Shukla
Caption

रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला

Date updated
Date published
Home Title

Rashami Desai बोलीं- बॉडी वाला एक साल बच्चा था Sidharth Shukla