डीएनए हिंदी: इन दिनों टीवी के मशहूर डांस रिएलिटी शो झलक 'दिखला जा सीजन' के सीजन 10 (Jhalak Dikhhla Jaa 10) को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. आए दिन इस शो से जुड़ी दिलचस्प अपडेट्स वायरल होती दिखाई दे जाती है. वहीं, हाल ही में इसकी कंटेस्टेंट लिस्ट से जुड़ी जो डिटेल सामने आई है उसके बारे में जानकर दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ जाएगी. आमतौर पर इस शो में टीवी के जाने-माने सेलेब्रिटीज, जोड़ियों हिस्सा लेते हैं लेकिन इस बार शो पर भारतीय एथलीट दुती चंद (Dutee Chand) शामिल होने जा रही हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि इस बार का मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है.
एथलीट दुती चंद विदेशों में भारत का परचम लहरा चुकी हैं. वो किसी भी तरह का चैलेंज लेने से पीछे नहीं रहती हैं. वहीं, हाल ही में उन्होंने एक बार फिर से ये बात साबित कर दी है जब उन्होंने टीवी के डांस रिएलिटी शो में हिस्सा लेने का फैसला किया. इस शो के जरिए दुती अब टीवी की दुनिया में भी छाने की तैयारी कर रही हैं. ऐसे में दुती, टीवी सेलेब्रिटीज के लिए बड़ी मुसीबत साबित होने वाली हैं.
ये भी पढ़ें- Jhalak Dikhhla Jaa: कहां हैं शो के पिछले 9 विनर्स, कई तो टीवी को कह चुके हैं अलविदा
बताया जा रहा है कि दुती अपनी कोरियोग्राफर रवीना के साथ इस शो में हिस्सा लेंगी. दुती ने इस बारे में अपने लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान खुलकर बात की है. दुती ने बताया कि बेहद एक्साइटेड हैं. उनका कहना है कि 'मैंने कभी भी अलग-अलग डांस फॉर्म में परफॉर्म करने और ऐसे शानदार कलाकारों के साथ कॉम्पीटीशन करने की कल्पना नहीं की थी. मैं एक खिलाड़ी हूं इसलिए मुझे नई चुनौतियों का सामना करना पसंद है'. दुती ने माना की ये शो करना उनकी जिंदगी के लिए एक नया अनुभव है. उन्होंने इसके लिए अपने फैंस से सपोर्ट की भी मांग की है.
ये भी पढ़ें- Hina Khan से फिर भिड़ेंगी 'अंगूरी भाभी', Jhalak Dikhhla Jaa 10 से जुड़ी इस डिटेल ने चौंकाया
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Jhalak Dikhhla Jaa 10 में इंटरनेशनल चैंपियन Dutee Chand की धमाकेदार एंट्री, बड़े-बड़े सेलेब्स की हो जाएगी छुट्टी