डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे के मशहूर शो अनुपमा (Anupamaa) को लेकर आए दिन चर्चाएं बनी रहती हैं. इस शो में आने वाले जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न इसे टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर बनाए रखते हैं. इन दिनों शो पर अनुज- अनुपमा की शादी का ट्रैक चल रहा है और ऐसे में ये दोनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वहीं, इन सबके बीच हाल ही में अनुज और अनुपमा का एक बेहद क्यूट वीडियो इंटरनेट पर ट्रेंड करता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में अनुज, अनुपमा से बदला लेता दिखाई दे रहा है. ये बदला पिंक रंग के आउटफिट को लेकर था.
दरअसल, हाल ही में अनुज कपाड़िया फेम एक्टर गौरव खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों वैनिटी वैन में इंस्टा रील शूट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि अनुज, अनुपमा को देखकर बड़े एक्साइटेड हो जाते हैं और कहते हैं कि अब बदला का वक्त आ गया है. वीडियो में वो अनुपमा से कहते हैं 'आपने पिंक साड़ी पहनी है'? इसके बाद वो अनुपमा को पुराना टाइम याद दिलाते हैं और इसे सुनते ही अनुपमा शर्म के मारे मुंह छुपा लेती हैं. यहां देखें वायरल हो रहा ये वीडियो-
ये भी पढ़ें- Rupali Ganguly के मशहूर शो Anupamaa पर लग जाएगा ताला? जानिए क्यों फैल रही हैं ऐसी अफवाहें
ये भी पढ़ें- साड़ी छोड़ ग्लैमरस आउटफिट में नजर आईं Anupamaa, फोटोशूट देखकर फैंस के उड़े होश
क्या है पूरा मामला
इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुज ने कैप्शन में बेहद प्यारी बात कही है. उन्होंने लिखा- 'बदला... ये बदला का वीडियो है. आप जो चाहें इसे कह लें लेकिन ये सच है कि हम लोग ये सब हमारे प्यार फैंस और एक्सटेंडेड परिवार यानी आपके लिए'.
बता दें कि एक बाद जब अनुज पिंक स्वेटशर्ट पहनकर शूट करने पहुंचे थे तो रूपाली गांगुली ने इंस्टा रील पर उन्हें टीज करते हुए गाना गाया था- 'मुंबई की ना दिल्ली वालों की पिंकी है...'. इस वीडियो में अनुपमा ने अनुज को पिंकी बता डाला था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Anupamaa Latest Update: अनुज ने शादी से पहले लिया ऐसा बदला, मुंह छिपाने पर मजबूर हुईं अनुपमा