टीवी की फेमस एक्ट्रेस और बिग बॉस 6 (Bigg Boss 6) की विनर रहीं उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपने फैंस के साथ अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उर्वशी ने बिकिनी (Urvashi Dholakia Bikini) में कई शानदार फोटोज शेयर कर अपने फैंस को चौंका दिया है. इन फोटोज को शेयर करने के साथ ही उर्वशी ने महिलाओं को लेकर एक स्ट्रॉन्ग मैसेज भी दिया है जिसने फैंस का दिल जीत लिया है. उन्होंने इस फोटो में शान से अपने स्ट्रेच मार्क्स (Stretch Marks) और बेली फैट (Belly Fat) को फ्लॉन्ट किया है.
Slide Photos
Image
Caption
उर्वशी ढोलकिया ने अपने इंस्टा पर कुछ फोटो शेयर की हैं जिसमें वो ब्लू बिकिनी पहने पूल में खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं. कोमोलिका का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है और फैंस जमकर उनकी फोटोज पर कमेंट कर रहे हैं.
Image
Caption
उर्वशी ढोलकिया ने बिना झिझक के अपनेस्ट्रेच मार्क्स फ्लॉन्ट किए. साथ ही उन्होंने महिलाओं को लेकर एक स्ट्रॉन्ग और पावरफुल मैसेज दिया है.
Image
Caption
43 साल की इस एक्ट्रेस ने बॉडी पॉजिटिविटी और वुमनहुड को लेकर एक लंबे नोट शेयर किया. उर्वशी ने लिखा ' ना जाने कितने समय से हमेशा महिलाओं को ही जज किया जाता रहा है. उन्हें क्या पहनना चाहिए, कैसा लगना चाहिए, कैसे पेश आना चाहिए. लेकिन मैंने हर बार सोसायटी के इस दबाव को नकारा. महिलाओं को अधिकार है मन मुताबिक कपड़े पहनने, कुछ भी करने का. पिक्चर परफेक्ट होने का दबाव कुछ ऐसा है जिसे मैंने हर कदम पर टाला है. जिस तरह से एक महिला के रूप में मुझे खुद होने का पूरा अधिकार है, जो मैं चाहती हूं उसे पहनती हूं, जो चाहती हूं वो करती हूं और अपना जीवन ठीक उसी तरह से जीती हूं जैसे मैं चाहती हूं! मेरी गरिमा और आत्म सम्मान मेरे अलावा किसी और ने नहीं अर्जित किया है!'
Image
Caption
उर्वशी ने अपने इस मेसेज से महिलाओं को जागरुक करने की कोशिश की है. इसके लिए सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ भी हो रही है. फैंस उनको काफी सपोर्ट कर रहे हैं.
Image
Caption
टीवी में खलनायिकाएं तो बहुत हुईं पर कोमोलिका जैसी खलनायिका शायद ही कोई हो. उर्वशी ढोलकिया ने कोमोलिका बन अपनी अदाओं का ऐसा जादू चलाया था कि हर कोई उनका दीवाना बन गया था. प्रेरणा और अनुराग की जिंदगी में आग लगाने वाली कोमोलिका वो खलनायिका थी जिसने टीवी जगत को बताया था कि वैंप्स कितनी मॉडर्न हो सकती हैं. कोमोलिका एक आइकोनिक किरदार है जो हमेशा याद किया जाता है.
Image
Caption
उर्वशी ने 16 साल की उम्र में शादी कर ली थी. एक साल के अंदर ही जुड़वा बच्चों - सागर और क्षितिज को जन्म दिया लेकिन इसके तुरंत बाद, दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. एक्ट्रेस ने अपने दोनों बेटों को खुद ही पाला है और आज वो एक सिंगल मॉम हैं.
Short Title
Urvashi Dholakia: बिकिनी पहनकर पूल में उतरीं 'कोमोलिका', यूं जीता फैंस का दिल