डीएनए हिंदी: टीवी के मशहूर ऐतिहासिक शो ‘महाराणा प्रताप’ (Bharat Ka Veer Putra Maharana Pratap) में नन्ही राजकुमारी अजब्दे का किरदार निभाने वाली रोशनी वालिया (Roshni Walia) अब काफी बड़ी हो गई हैं. रोशनी वालिया आज न केवल एक जानी मानी टीवी स्टार हैं, बल्कि एक इंटरनेट स्टार भी बन गई हैं.
Slide Photos
Image
Caption
महाराणा प्रताप में नन्ही राजकुमारी अजबदे के किरदार में नजर आईं रोशनी वालिया को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. रोशनी वालिया ने अपने करियर की शुरुआत ऐड से की थी. इसके बाद 2012 में टीवी शो 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की' में नजर आईं. ये उनका पहला लीड रोल था. इसके बाद रोशनी वालिया ने 'बालिका वधू- कच्ची उमर के पक्के रिश्ते', 'देवों के देव महादेव', 'भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप', 'ये वादा रहा' और 'तारा फ्रॉम सतारा' जैसे टीवी शोज किए थे.
Image
Caption
20 सितंबर 2001 को इलाहाबाद में जन्मीं रोशनी वालिया ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. रोशनी फेमस टीवी अभिनेत्री स्वीटी वालिया की बेटी हैं.
Image
Caption
रोशनी वालिया साल 2019 में फिल्म 'आई एम बन्नी' (I Am Banni) से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. ये फिल्म बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर आधारित थी.
Image
Caption
रोशनी वालिया कुछ फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं. इसमें 'माय फ्रेंड गणेशा 3', 'माय फ्रेंड गणेशा 4', 'फिरंगी' और 'मछली जल की रानी है' जैसी फिल्में शामिल हैं.
Image
Caption
सोशल मीडिया पर भी रोशनी वालिया काफी पॉपुलर हैं. वो अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
Image
Caption
बचपन में क्यूट दिखने वाली ये एक्ट्रेस अब काफी बोल्ड और हॉट हो गई हैं. इस ट्रांसफॉर्मेशन के बाद वो काफी खूबसूरत और ग्लैमरस हो गई हैं.
Image
Caption
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी में भी रोशनी नजर आ चुकी हैं. रोशनी महज 21 साल की हैं.