टीवी शोज से किसी ऐक्टर को हटा देना और उनकी जगह किसी और को रिप्लेस करन आम हो गया है. हाल ही में इसका सबसे बड़ा उदाहरण दिखा सीरियल अनुपमा में जहां एक्टर पारस कलनावत को शो से निकाल दिया गया. पारस कलनावत पर शो के दौरान साइन किए गए कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने का आरोप लगा है. हालांकि, अनुपमा शो से निकाले जाने की वजह से पारस कलनावत दुखी नहीं हैं. पारस का कहना है कि वो ग्रोथ करना चाहते हैं और पिछले साल से शो में करने को उनके लिए कुछ नहीं था. पारस झलक दिखला जा डांस रियलिटी शो में नजर आने वाले हैं.
Slide Photos
Image
Caption
शो ‘अनुपमा’ में समर का किरदार निभाने वाले पारस कलनावत को हाल ही में शो से निकाल दिया गया है. शो के मेकर्स ने उनका कॉन्ट्रेक्ट टर्मिनेट कर दिया है जिसके कारण पारस इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. पारस ने दूसरे चैनल पर 'झलक दिखला जा 10' साइन किया है और इसी बात से मेकर्स पारस से खफा हैं. मेकर्स के मुताबिक, पारस ने प्रतिद्वंदी चैनल पर शो साइन करने से पहले उन्हें जानकारी नहीं दी. कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने की वजह उन्हें इस शो से हटा दिया गया है.
Image
Caption
टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू का किरदार निभाने वालीं जिया मानेक ने जब 'झलक दिखला जा' में हिस्सा लेने का फैसला किया तो मेकर्स ने उन्हें रिप्लेस कर दिया और फिर देवोलीना भट्टाचार्जी को नई गोपी बहू के रोल में साइन किया.
Image
Caption
टीवी के सुपरहिट शो 'बालिका वधू' में प्रत्यूषा बनर्जी को शो से उस वक्त निकालना पड़ा जब वह शो मेकर्स के शूटिंग शेड्यूल के अनुसार नहीं आ रही थीं. दरअसल, शो के किरदार 'आनंदी' और 'शिव' उन दिनों अच्छी टीआरपी बटोर रहे थे. इसलिए शो मेकर्स ने शूटिंग शेड्यूल में बदलाव किया, जिस पर प्रत्यूषा तैयार नहीं हुईं और उन्हें शो छोड़ना पड़ा.
Image
Caption
करण सिंह ग्रोवर का 2013 में टीवी सीरियल 'कबूल है' के सेट पर काफी अनप्रोफेशनल रवैया देखने को मिला था. वो शूटिंग पर देर से आते और जल्दी चले जाते थे. शो मेकर्स ने इस बात से परेशान होकर उनको शो छोड़ने के लिए कह दिया था. करण ने इससे पहले टीवी शो 'दिल मिल गए' भी ऐसा रवैया अपनाया था.
Image
Caption
सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर भी कहा जाता है कि शो 'दिल से दिल तक' के सेट पर मेकर्स सिद्धार्थ के नखरों से परेशान थे और को-स्टार्स के साथ भी झगड़े होते रहते थे. इस कारण मेकर्स ने सिद्धार्थ शुक्ला को शो से बाहर निकाल दिया था.
Image
Caption
शिल्पा इस टीवी सीरियल के साथ शुरुआत से जुड़ी थीं. उनके ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार दर्शकों को खूब पसंद भी आया था. हालांकि, 2016 में शिल्पा ने सीरियल के मेकर्स से हुए एक विवाद के बाद इसे छोड़ दिया था. एक इंटरव्यू में बताया था कि इस विवाद की असल वजह क्या थी. शिल्पा की मानें तो उन्होंने मेकर्स से अपनी फीस बढ़ाने की बात की थी जिसपर बात बिगड़ गई और इस कदर बिगड़ी की एक्ट्रेस ने यह सीरियल ही छोड़ने का मन बना लिया था.
Image
Caption
'देवों के देव महादेव' में पार्वती का किरदार निभाने वालीं ऐक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया को भी फीस हाइक के इशू के कारण शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. जब सोनारिका ने फीस बढ़ाने की बात की तो मेकर्स ने उनकी बात मान ली, लेकिन बाद में सोनारिका को निकाल दिया गया और एक मेल करके जानकारी दी गई.