एक्ट्रेस ने बीते शनिवार की दोपहर करीब साढे तीन बजे अपने शो अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल (Alibaba–Dastaan-e-Kabul) के सेट पर अपने एक्स बॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस खबर के सामने आते ही मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी. आज एक्ट्रेस की मौत के 3 दिन बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान की कुछ दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं.
Slide Photos
Image
Caption
आज यानी 27 दिसंबर की शाम करीब साढे चार बजे एंबुलेंस से तुनिषा के शव को पहले उनके घर और फिर शमशान घाट तक लाया गया. इस दौरान अपनी इकलोती बच्ची की डेड बॉडी के पास बैठीं तुनिषा की मां बेसुध नजर आईं.
Image
Caption
शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) की मां और बहनें भी एक्ट्रेस को अंतिम विदाई देने पहुंची थीं जहां उन तीनों को भी रोते हुए देखा गया.
Image
Caption
बता दें कि तुनिषा की मां ने शीजान खान को ही अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार ठहराया है. मां वनीता शर्मा का कहना है कि शीजान ने ही उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाया था.
Image
Caption
तुनिषा की मां ने अपना एक वीडियो जारी कर कहा, 'शीजान ने तुनिषा को धोखा दिया था. उसने दूसरी लड़कियों के साथ अफेयर होते हुए भी मेरी बेटी के साथ रिश्ता बनाया, 3-4 महीने उसे यूज किया और फिर धोखा दे दिया.'
Image
Caption
वनीता शर्मा के आरोपों के बाद शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, पुलिस की गिरफ्त में एक्टर बार-बार अपना बयान बदल रहे हैं.
Image
Caption
शीजान खान का कहना है कि उन्होंने अलग-अलग धर्म होने के चलते तुनिषा से ब्रेकअप किया था. इसके अलावा शीजान ने बताया कि वो बस 3 महीने ही तुनिषा के साथ रिश्ते में रहे थे. फिलहाल पुलिस दोनों के फोन की चैट खंगाल रही है.
Image
Caption
इधर, वनीता शर्मा अपनी 20 साल की बेटी मौत के बाद से ही उसके लिए इंसाफ की गुहार लगा रही थीं. हालांकि, जैसे ही उन्होंने अपनी बेटी की डेड बॉडी देखी, वनीता बेसुध हो गईं.
Image
Caption
शमशान घाट पर भी तुनिषा का अंतिम संस्कार देखकर वनीता शर्मा बेहोश हो गईं जिसके बाद एक्ट्रेस के मामा ने तुनिषा को मुख्स अग्नि दी.
Image
Caption
मां के अलावा तुनिषा शर्मा के चाचा ने भी शीजान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि मौत से 10 दिन पहले तुनिषा को एंजायटी अटैक आया था. एक्ट्रेस के चाचा ने बताया, 'शूट के दौरान आए एंजायटी अटैक के बाद वहां मौजूद लोग तुनिषा को अस्पताल ले गए थे. यहां तुनिषा ने बार-बार बस एक ही बात कह रही थी, 'उसने मुझे धोखा दिया है'.' एक्ट्रेस की मां की तरह ही उनके चाचा का भी यही कहना है कि आरोपी को सजा मिलनी चाहिए.