Rakhi Sawant: ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वो अपनी दूसरी शादी को लेकर लाइमलाइट में हैं. राखी ने आदिल खान (Adil Khan) के साथ शादी कर ली है जिसकी फोटोज (Rakhi Sawant and Adil Khan Wedding Photos) ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. राखी सांवत ने इस फोटोज को शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी थी कि दोनों ने करीब 7 महीने पहले ही शादी कर ली थी, हालांकि आदिल खान के कहने पर राखी ने अपनी शादी को दुनिया से झुपा कर रखा था. इस शादी के लिए राखी सावंत ने अपना धर्म (Rakhi Sawant accepts Islam) और नाम दोनों बदल दिया है. हालांकि आदिल खान का कुछ और ही कहना है. उन्होंने इन फोटोज को झूठा बताते हुए राखी सावंत के साथ अपनी शादी को फेक करार दे दिया है.
Slide Photos
Image
Caption
राखी सावंत ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) से निकाह करके सभी को हैरान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने निकाह की तस्वीरें शेयर कीं और बताया कि उन्होंने आदिल से 7 महीने पहले ही निकाह कर लिया था, लेकिन आदिल ने उन पर इस निकाह को छुपाए रखने का दवाब बनाया था. राखी ने ये भी बताया कि उन्होंने निकाह के साथ-साथ कोर्ट मैरिज भी की थी.
राखी और आदिल ने इस्लामिक रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की और उनके 'निकाह नामा' (शादी का प्रमाण पत्र) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आ रही है. प्रमाण पत्र के अनुसार, राखी और आदिल का निजी निकाह 29 मई, 2022 को हुआ था. उसने अब अपना नाम बदलकर 'राखी सावंत फातिमा' कर लिया है.
Image
Caption
राखी सावंत ने आदिल से शादी करने के लिए धर्मपरिवर्तन कराया था. इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स का भी रिएक्शन सामने आ रहा है. कई लोग इस्लाम कबूलने के लिए राखी को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं.
Image
Caption
बता दें कि आदिल से पहले राखी ने बिजनेसमैन रितेश के साथ शादी की थी. एक्ट्रेस ने उस समय भी अपनी शादी की खबरों को लंबे समय तक सीक्रेट बनाकर रखा था. बाद में दोनों के बीच काफी विवाद हुआ और उनकी शादी टूट गई थी.
Image
Caption
राखी ने आदिल के साथ अपनी शादी को लेकर लव-जिहाद की ओर इशारा किया है. एक इंटरव्यू में राखी ने कहा कि, उन्हें डर लग रहा है कि कहीं उनके साथ भी वही ना हो जाए, जो आजकल हर तरफ हो रहा है. राखी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी से जुड़ी तस्वीरें भी शेयर की हैं और डॉक्यूमेंट भी दिखाए हैं.