नेहा बग्गा(Neha Bagga) टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं और इसके साथ ही वो सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं. नेहा ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रेस्टी कंबोज(Resty Kamboj) संग शादी कर ली है. जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है और फैंस को शादी की जानकारी दी है. बता दें कि रेस्टी और नेहा लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे, जिसके बाद कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने आखिरकार शादी कर ली है.
Slide Photos
Image
Caption
नेहा ने शादी शिमला में अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच की है. शादी वाले दिन एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पति रेस्टी संग कई शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- हमेशा के लिए 9-11-2023.
Image
Caption
शादी के लिए नेहा ने पिंक कलर का लहंगा पहना था. इस दौरान वो अपने दुल्हन अवतार में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. नेहा ने हेवी ज्वैलरी और लाल चूड़ा से अपने लुक को कंप्लीट किया है. इसके साथ ही उन्होंने शादी के लिए न्यूड मेकअप किया था.
Image
Caption
वहीं नेहा के पति की बात की जाए तो रेस्टी भी एक्ट्रेस की तसर क्रीम कलर की शेरवानी में बेहद हैंडसम लग रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने पिंक कलर की ज्वैलरी कैरी की थी, जो उनके लुक को कई ज्यादा बेहतर बना रही थी.
Image
Caption
नेहा ने इंस्टाग्राम पर अलग अलग पोज देते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. कपल एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले हुए नजर आए हैं और दोनों एक दूसरे में प्यार में डूबे दिख रहे हैं.
Image
Caption
एक्ट्रेस के द्वारा तस्वीरें शेयर करने के बाद उनके फैंस ने भी शादी की बधाई दी है. एक यूजर ने लिखा- बधाई हो, भगवान आप दोनों को हमेशा खुश रखें, एक दूसरे के लिए बनी प्यारी जोड़ी. वहीं, अन्य ने लिखा- आप दोनों को बधाई..मेरी पसंदीदा जोड़ी.
Image
Caption
आपको बता दें कि नेहा बग्गा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही अपने इंस्टाग्राम पर शॉर्ट फनी वीडियो शेयर करती रहती हैं. नेहा को अक्सर ही रेस्टी संग देखा गया है और उनके साथ तस्वीरें वीडियो शेयर करती रहती हैं. बता दें कि दोनों की मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी, जिसमें एक्ट्रेस काम कर रही थीं. वहीं, रेस्टी एसोसिएट थे. जिसके बाद धीरे धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई.
Image
Caption
काम को लेकर बात की जाए तो नेहा टीवी शो बानी- इश्क दा कलमा, रब से शोणा इश्क जैसे सीरियल में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा जंगली और रीझा जैसी फिल्म में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.