महाशिवरात्रि के दिन भक्त अपने भगवान की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. इस खास मौके पर आज हम आपको टीवी जगत के कुछ ऐसे सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने पर्दे पर भगवान शिव का रोल प्ले किया है. इनमें से कई एक्टर्स को तो आज भी उनके इस किरदार के लिए जाना जाता है. इतना ही नहीं, इस लिस्ट में एक नाम तो ऐसा भी शामिल है जिन्हें फैंस एक वक्त पर सच में भगवान मानने लगे थे.
Slide Photos
Image
Caption
सबसे पहले बात करते हैं छोटे पर्दे से लेकर फिल्मी दुनिया तक में अपनी शानदार एक्टिंग का कमाल दिखाने वाले एक्टर गुरमीत चौधरी की. गुरमीत ने साल 2000 में टीवी के फेमस शो 'रामायण' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस शो में एक्टर ने प्रभु श्री राम का किरदार निभाया था जिसके लिए उन्हें खूब सराहा गया. वहीं, जितना प्यार गुरमीत को राम की भूमिका में मिला, उतना ही वे भगवान शिव के रोल में भी पसंद किए गए थे.
Image
Caption
अगला नाम आता है मोहित रैना का. एक्टर ने टीवी शो 'देवों के देव महादेव' में भगवान शिव का रोल अदा कर घर-घर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इस रोल से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. यही कारण है कि आज भी लोग मोहित रैना को शिव के किरदार के लिए याद करते हैं.
Image
Caption
बता दें कि तरुण खन्ना एक या दो नहीं, बल्कि आठ से भी ज्यादा बार महादेव का किरदार निभा चुके हैं. एक्टर पहली बार टीवी के फेमस शो 'संतोषी मां' में भोलेनाथ के रोल में नजर आए थे. इसके बाद वे 'कर्मफल दाता शनि', 'परमावतार श्री कृष्णा', 'राधा कृष्ण', 'देवी आदि पराशक्तिट, 'नम:', 'राम सिया के लवकुश' में महादेव की भूमिका में नजर आए.
Image
Caption
समर जय सिंह ने 90 के दशक के हिट शो 'ओम नम: शिवाय' में भगवान शिव का किरदार निभाया था. इस रोल में एक्टर को इतना पसंद किया गया कि कई तो उन्हें सच में भी भगवान शिव समझने लगे थे.
Image
Caption
सौरभ ने कलर्स चैनल के शो 'महाकाली अंत ही आरंभ है' में भगवान शिव का किरदार निभाया था. इस किरदार के साथ ही एक्टर लोगों के दिलों में बस गए थे.
Image
Caption
एक्टर हिमांशु सोनी भी भगवान शिव का रोल अदा कर चुके हैं . उन्होंने टीवी शो 'नीली छतरी वाले' में शिव का किरदार निभाया था.