आमतौर पर इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना को लेकर उपवास रखती हैं. आम लोगों के साथ-साथ सेलिब्रिटीज के बीच भी यही परंपरा है लेकिन आपको बता दें कि फिल्म, टीवी और क्रिकेट वर्ल्ड के कुछ सितारे इस काम में भी अपनी पत्नियों का साथ देने से पीछे नहीं हटते. यानी ये सितारे अपनी पत्नियों की लंबी उम्र के लिए पूरी श्रद्धा से करवा चौथ का व्रत रखते हैं. आइए जानते हैं इन सेलेब्स के बार में-
Slide Photos
Image
Caption
बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं, यह बात तो हर कोई जानता है लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि एक्ट्रेस के साथ-साथ अभिषेक भी अपनी लविंग वाइफ के लिए उपवास करते हैं. एक बार तो अभिषेक व्रत के लिए सरगी करना भूल गए थे बावजूद इसके उन्होंने दिन भर कुछ खाया-पिया नहीं था. साल 2018 में एक्टर ने खुद इस बात को खुलासा किया था. साथ ही एक ट्वीट के जरिए उन्होंने दूसरे पतियों को भी व्रत रखने की सलाह दी थी.
Image
Caption
यह नाम सुनने के बाद शायद ही आपको हैरानी हुई हो. रणवीर सिंह अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से प्यार जताने का एक मौका भी हाथ से जाने नहीं देते फिर यहां कैसे पीछे रह जाते. जी हां, दीपिका के साथ-साथ रणवीर भी करवा चौथ का व्रत रखकर उनकी लंबी उम्र की कामना करते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान खुद एक्टर ने इस बात की जानकारी फैंस को दी थी.
Image
Caption
विराट कोहली ने साल 2017 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) से शादी की. दोनों बी टाउन की फेवरेट जोड़ियों में से एक हैं. एक्ट्रेस हर साल विराट की लंबी उम्र के लिए उपवास रखती हैं और क्रिकेटर भी इसमें अपनी पत्नी का पूरा साथ देते हैं. बीते साल इस बात की जानकारी देते हुए विराट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था, 'वो जो एक साथ व्रत रखते हैं, एक साथ हंसते हैं. हैप्पी करवा चौथ.'
Image
Caption
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने साल 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) से शादी की थी. कपल एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं, यह बात किसी से छिपी नहीं है. दोनों की शादी को करीब 13 साल बीत चुके हैं. समय के साथ ये प्यार और गहरा हुआ है. इसका एक उदाहरण तो यहीं देखने को मिल जाता है कि शिल्पा के साथ-साथ राज भी उनके लिए पिछले 13 वर्षों से करवा चौथ का व्रत रख रहे हैं.
Image
Caption
लिस्ट में अगला नाम आयुष्मान खुराना का है. साल 2018 में एक्टर ने एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो में उनकी हथेली पर मेहंदी से पत्नी ताहिरा के नाम का पहला अक्षर 'त' लिखा हुआ दिखाई दिया. इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि वो भी अपनी पत्नी ताहिरा के साथ करवा चौथ सेलिब्रेट करते हैं.
Image
Caption
टीवी होस्ट और एक्टर जय भानुशाली भी पिछले 11 सालों से पत्नी माही विज के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं. साल 2014 में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान जय ने बताया था कि वो हमेशा अपनी पत्नी को स्पेशल महसूस कराना चाहते हैं और इसके लिए वे सारा दिन भूखे रहकर करवा चौथ का वर्त भी रखते हैं.
Short Title
Karwa Chauth: Ranveer से लेकर Kohli तक ये सेलेब्स रखते हैं पत्नी के लिए व्रत