Skip to main content

User account menu

  • Log in

Jasmine Bhasin Birthday: जब ऑडिशन में इस वजह से हो जाती थीं रिजेक्ट, परेशान होकर उठाया था बड़ा कदम

Primary tabs

  • View(active tab)
  • View Live site

Breadcrumb

  1. Home
  2. एंटरटेनमेंट
  3. टीवी
Profile picture for user Saubhagya Gupta
Submitted by Saubhagya Gupta on Mon, 06/27/2022 - 17:08

जैस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin) आज टीवी का जाना माना नाम हैं. दिल से दिल तक, नागिन 4, बिग बॉस 14 सहित कई शोज का हिस्सा रह चुकी जैस्मिन भसीन 28 जून को अपना 32वां बर्थडे मनाएंगी हैं. बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत करने वाली जैस्मिन ने कई साउथ की फिल्मों में भी काम किया है. साल 2015 में जैस्मिन भसीन को सीरियल 'टशन-ए-इश्क' से सबसे बड़ा ब्रेक मिला. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
 

Slide Photos
Image
Jasmine Bhasin career
Caption

एक्ट्रेस जैस्मीन की पढ़ाई कोटा में हुई है. होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद उन्होंने दिल्ली के ताज होटल में जॉब शुरू कर दी. इसी बीच मॉडलिंग और एड के ऑफर मिलने लगे. इसके बाद जैस्मिन को साउथ की फिल्मों में काम करने का मौका मिला.

Image
Jasmine debut film 
Caption

जैस्मिन ने साल 2011 में तमिल फिल्म 'वानम' से डेब्यू किया था. उनकी ये फिल्म हिट साबित हुई थी. इसके बाद उन्होंने कई तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषा की फिल्मों में काम किया.  हालांकि, उन्होंने फिल्मों के बाद साल 2015 में हिंदी टीवी इंडस्ट्री का रुख कर लिया.

Image
Jasmine Bhasin first hindi Tv Show 
Caption

साल 2015 में जैस्मिन भसीन को जी टीवी के सीरियल 'टशन-ए-इश्क' से सबसे बड़ा ब्रेक मिला था. इस सीरियल में उनका लीड रोल था. शो में उन्हें काफी पसंद किया था.  सीरियल में उन्होंने एक ड्रामा क्वीन पंजाबी लड़की ट्विंकल का किरदार निभाया था.

Image
Jasmine Bhasin TV Shows 
Caption

साल 2015 में जैस्मिन ने टीवी सीरियल टशन-ए-इश्क में काम किया था. इसके बाद वो दिल से दिल  तक, बेलन वाली बहू, तू आशिकी, दिल तो हैप्पी है जी' और नागिन 4 जैसे सीरियल में काम कर चुकी हैं. वो  भारती और हर्ष का शो खतरा-खतरा में कॉमेडी करते हुए नजर आईं. 

Image
Jasmine Bhasin Big boss 14
Caption

 जैस्मिन भसीन  ने बिग बॉस 14' में हिस्सा लिया था पर वो आखिर तक नहीं पहुंच पाई थीं.  जैस्मिन के जाने से अली गोनी टूटकर बिखर गए थे. 

Image
Jasmine Bhasin shocking confession 
Caption

बिग बॉस के एक अनसीन अनदेखा वीडियो में जैसमीन अभिनव शुक्ला को अपने बचपन के बारे में बताया था. जैसमीन ने कहा था कि जब वो छोटी थीं तो उनके पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो उनकी फीस भर सकें.  जैसमीन के मुताबिक मेरी मम्मी भी मेरे स्कूल में ही टीचर थीं. ऐसे में अगर मैं 70 फीसदी से ज्यादा मार्क्स स्कोर करती तो फीस नहीं भरनी होगी. जैसमीन आगे कहती हैं, 'मैंने अपनी पढ़ाई खुद की है. और अपना स्टडी लोन भी खुद चुकाया है'

Image
Jasmine faced lot of rejections 
Caption

जैसमीन ने बिग बॉस 14 में खुलासा किया था कि उनके चेहरे और शरीर में कई दाग थे जिसके चलते वो जब भी ऑडीशन देती थीं, उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता था. रोजाना 8-10 रिजेक्शन का सामना करते हुए वो बुरी तरह टूट गई थीं. जैसमीन ने कहा, 'मैंने मान लिया था कि मेरा कुछ नहीं हो सकता.' जैसमीन आगे कहती हैं, 'मैं बुरी तरह हार गई थी, जिसके बाद एक दिन मैंने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला लिया. मैं एक साथ ढेर सारी अलग-अलग दवाइयां खा लीं, लेकिन किस्मत से मैं बच गई.'

Image
Jasmine and Aly Goni relationship 
Caption

टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन और अली गोनी टीवी के स्टार कपल्स में से एक हैं. 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 9' के दौरान दोनों की एक दूसरे से मुलाकात हुई थी और इसके बाद दोनों दोस्त बन गए. बिग बॉस 14 में कपल ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया और तब से दोनों रिलेशनशिप गोल्स देते नजर आते हैं. अक्सर दोनों की शादी के चर्चे भी बने रहते हैं. 

Image
Jasmine upcoming projects 
Caption

वर्क फ्रंट की तो अभिनेत्री जैस्मीन टीवी के साथ ही पंजाबी फिल्मों में भी काम कर रही हैं. उनकी फिल्म 'हनीमून' अभी पाइप लाइन में है.ये फिल्म इसी साल 25 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में जैस्मिन के अपोजिट गिप्पी ग्रेवाल नजर आने वाले हैं. यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा होगी.

Image
Jasmine bhasin fitness secrets 
Caption

जैस्मिन भसीन डाइट की मदद से अपनी बॉडी और स्किन को हेल्दी रखती हैं. स्लिम और ट्रिम रहने वाली जैस्मिन भसीन को रेग्यूलर्ली एक्सरसाइज करना पसंद नहीं करती. हालांकि  जैस्मिन अब वर्कआउट पर काफी ध्यान देती हैं. 
 

Section Hindi
टीवी
एंटरटेनमेंट
लेटेस्ट न्यूज
Tags Hindi
Jasmine Bhasin
Big Boss 14
Jasmine Bhasin and Aly Goni
Aly goni
Jasmine Bhasin career
Jasmine TV serials
Url Title
Jasmine Bhasin birthday rejected in many auditions know unknown facts about tv actress
Embargo
Off
Page views
1
Created by
Saubhagya Gupta
Updated by
Saubhagya Gupta
Published by
Saubhagya Gupta
Language
Hindi
Thumbnail Image
Jasmine Bhasin Birthday
Date published
Mon, 06/27/2022 - 17:08
Date updated
Mon, 06/27/2022 - 17:08
Home Title

Jasmine Bhasin के लिए आसान नहीं था टीवी का सफर, झेले थे कई रिजेक्शन्स