लंबे अरसे बाद आखिरकार डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा'(Jhalak Dikhhla Jaa) का नया सीजन आने वाला है. शो के इस नए सीजन में एक से बढ़कर एक टीवी सितारे कंटेस्टेंट के रूप में नजर आने वाले हैं. इतना ही नहीं बल्कि जज पैनल भी काफी तगड़ा होने वाला है.इसे शाहरुख खान (Shahrukh Khan), काजोल (Kajol) और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) जज करेंगे. हालांकि अभी तक चैनल की तरफ से कोई कंफर्मेशन नहीं आई है. फिलहाल कंटेस्टेंट के लिए जिन फेमस सेलेब्स को अप्रोच किया गया है उनमें राधव जुयाल (Raghav Juyal), निक्की तंबोली (Nikki Tamboli), रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit), श्रद्धा आर्या (Shradha Arya), दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi), मोहसिन खान (Mohsin Khan) सहित कई शामिल हैं. खबरों की माने तो झलक दिखला जा का दसवां सीजन इस साल जुलाई या अगस्त के पहले हफ्ते से ऑन एयर हो सकता है.
Slide Photos
Image
Caption
कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्य का नाम भी सामने आ रहा है. श्रद्धा को नच बलिए-9 में डांस करते हुए देखा गया था. अब फैंस को उम्मीद है कि वो झलक में भी जबरदस्त डांस करती नजर आएंगी.
Image
Caption
नागिन एक्ट्रेस अदा खान को अपकमिंग सीजन के लिए अप्रोच किया गया है. नागिन के अलावा अदा खान ने अमृत मंथन और कॉमेडी नाइट्स बचाओ जैसे टीवी शो में हिस्सा लिया है.
Image
Caption
कुछ रंग प्यार के ऐसे भी और कसौटी जिंदगी की 2 फेम एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) को मेकर्स ने अप्रोच किया है.
Image
Caption
'डांस इंडिया डांस' से अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले डांसर और कोरियोग्राफर राघव जुयाल भी शो में नजर आ सकते हैं. उनके डांस स्किल को लेकर तो उनका शो का हिस्सा होना तो बनता है.
Image
Caption
ये है मोहब्बतें में लीड रोल निभा चुकी दिव्यांका त्रिपाठी और झलक दिखला जा शो के निर्माताओं के बीच बातचीत चल रही है. दिव्यांका की लोकप्रियता को देखते हुए, चैनल उन्हें झलक दिखला जा-10 में लेने के लिए इच्छुक है.
Image
Caption
कलर्स के शो छोटी सरदारनी फेम निमृत कौर आहूवालिया भी Jhalak Dikhhla Jaa 10 में दिख सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में इनका भी नाम सामने आ रहा है.
Image
Caption
टीवी की खूबसूरत अदाकारा रिद्धिमा पंडित भी इस शो में अपने डांस मूव्स से सबको दीवाना बना सकती हैं.कहा जा रहा है कि झलक दिखला जा 10 के मेकर्स ने इनसे भी बातचीत की है.
Image
Caption
ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक की रोल निभाने के बाद मोहसिन काफी फेमस हो गए थे. झलक दिखला जा-10 के लिए अब उन्हें अप्रोच किया गया है.
Image
Caption
बिग बॉस 15 और नागिन 6 के एक्टर सिंबा नागपाल झलक दिखा जा 10 में नजर आ सकते हैं. एक्टर ने शक्ति सीरियल में भी काम किया था.
Image
Caption
बिग बॉस 14 और खतरों के खिलाड़ी 11 में हिस्सा ले चुकी निक्की तंबोली झलक दिखला जा 10 में नजर आ सकती हैं. इसके लिए उन्होंने प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी है. वीडियोज शेयर कर वो फैन्स को अपडेट भी दे रही हैं.