बिग बॉस ओटीटी 2(Bigg Boss Ott 2) अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन अपने पहले दिन से ही चर्चा में रहा है. इस शो में पहले ही दिन पुनीत सुपरस्टार(Puneet Superstar) नाम के सोशल मीडिया इनफ्लूएंजर को घर से बेघर कर दिया गया था. उसके बाद से शो की टीआरपी में काफी गिरावट आई थी और लोगों ने पुनीत सुपरस्टार की वापसी की मांग की थी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ था. वहीं, शो को लगातार अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. शो में फिलहाल पांच कंटेस्टेंट ने जगह बनाई है. जिसमें से सबसे पहले अभिषेक मल्हान(Abhishek Malhan) है, एल्विश यादव(Abhishek Malhan) हैं, मनीषा रानी(Abhishek Malhan), पूजा भट्ट(Pooja Bhatt ) और बेबिका धुर्वे(Bebika Dhurve) हैं.
Slide Photos
Image
Caption
अभिषेक मल्हान बिग बॉस ओटीटी 2 के पहले फाइनलिस्ट बने हैं. अभिषेक एक यूट्यूबर हैं और उनके लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं. वहीं, उन्होंने शुरुआत से ही शो में बेहतरीन परफॉर्म किया है. फुकरा इंसान ने शो में अपनी जगह बनाए रखी और ऑडियंस को अपने गेम से काफी इंप्रेस किया है. इस बीच कई बार उन्हों सलमान खान की डांस भी खानी पड़ी है. वहीं, शो में मनीषा रानी और एल्विश यादव के साथ उनकी दोस्ती काफी गहरी है. इसके साथ ही अभिषेक बिग बॉस ओटीटी 2 के सबसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट में से एक हैं.
Image
Caption
एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 में वाइल्ड कार्ड एंट्री से आए थे. एल्विश भी एक यूट्यूबर हैं और वह अपने बेहतरीन कंटेंट और फनी वीडियोज के लिए फेमस है. इसके साथ ही वह वाइल्ड कार्ड एंट्री से फिनाले में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. शो की ऑडियंस ने एल्विश को उनके अच्छे बर्ताव और सिंपल तरीके से रहने के कारण काफी पसंद किया है. वह शो में एंट्री के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.
Image
Caption
मनीषा रानी एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. वह अपने फनी कंटेंट के लिए काफी फेमस है. मनीषा ने शुरुआत से ही बिग बॉस से काफी लाइमलाइट हासिल की है. मनीषा अपने फनी अंदाज के कारण शो में छाई रही हैं. वहीं वह हमेशा ही सभी के साथ अपने स्वीट और अच्छे बर्ताव के लिए जानी जाती हैं. लोगों को मनीषा का गेम शो में काफी पसंद आया है. उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से काफी इंप्रेस किया है.
Image
Caption
बेबिका धुर्वे अपने बोल्ड अंदाज के लिए शो में फेमस रही हैं. वह हमेशा ही अकेले सब पर भारी रही हैं. बेबिका ने शो में अपने बोल्ड अंदाज और गेम से जगह हासिल की है. वह ओटीटी फिनाले की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में से एक हैं.
Image
Caption
वहीं, पूजा भट्ट बिग बॉस ओटीटी 2 की एक ऐसी कंटेस्टेंट रही हैं, जो घर में सभी का काम बांट लिया करती थीं. बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस के बिग बॉस ओटीटी 2 में पहुंचने पर सभी हैरान थे. हालांकि उन्होंने अपने सिंपल गेम से फिनाले में जगह हासिल की है.
Image
Caption
वहीं, इन पांचों फाइनलिस्ट में कौन जीतेगा यह देखना काफी दिलचस्प होगा. शो का फिनाले 14 अगस्त को जियो सिनेमा पर देखने को मिलेगा. इसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेंड है और वोटिंग लाइन्स खुली हैं. पांचों कंटेस्टेंट के फैंस लगातार अपने फेवरेट फाइनलिस्ट को जीताने के लिए वोटिंग कर रहे हैं.