टीवी का फेमस शो अनुपमा (Anupama) शुरुआत से ही अपनी चमक बरकरार रखने में कामयाब रहा है. इस सीरियल के हर एक किरदार को फैंस काफी पसंद करते हैं. फिर चाहे वो अनुपमा हो, अनुज हो, वनराज हो या कोई और. हालांकि वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) के लुक पर भी काफी फीमेल फैंन फिदा हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपनी मॉडलिंग के दिनों को याद कर रहे हैं.
Slide Photos
Image
Caption
सुधांशु पांडे सालों पहले एक टॉप मॉडल थे. उन्होंने हाल ही में अपनी एक फोटो शेयर की है जिसके बारे में उन्होंने बताया, 'ये फोटो तब की है जब वो 20-21 साल के थे. उस वक्त मैं देश के टॉप मॉडल में से एक था.' एक्टर की ये फोटो लोगों को काफी पसंद आ रही है.
Image
Caption
सुशांशु पांडे ने महज 19 साल की उम्र से ही मॉडलिंग को अपना करियर बना लिया था. इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक सफल मॉडल बनकर उभरे.
Image
Caption
बीते कुछ सालों में सुधांशु पांडे का लुक ज्यादा नहीं बदला है. सुधांशु अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखते हैं. इसी के चलते वो आज भी उतने ही गुड लुकिंग हैं.
Image
Caption
सुधांशु और मोना की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. सुधांशु, मोना की पहली मुलाकात खटास भरी थी जहां सुधांशु की मोना के साथ तनख्वाह को लेकर बहस हुई थी. हालांकि, उनको एक-दूसरे से प्यार हो गया और 22 साल की उम्र में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. सुधांशु पांडे की पत्नी का नाम मोना पांडे है. वो एक हाउसवाइफ हैं और उन्हें इंडस्ट्री की चकाचौंध से दूर रहना ही पसंद है. सुधांशु और मोना के दो बेटे निर्वाण और विवान हैं.
Image
Caption
सुधांशु पांडे ने साल 2000 में एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘खिलाड़ी 420’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. 46 साल के अभिनेता यूं तो कई सीरियल्स में नजर आ चुके हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान शो 'अनुपमा' से ही मिली.
Image
Caption
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में सक्रिय रहने के साथ-साथ सुधांशु पांडे ने कई साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम किया है.
Image
Caption
सीरियल ‘अनुपमा’ में सुधांशु का किरदार काफी दमदार है. इस सीरियल के एक एपिसोड के लिए वो 50 हजार रुपये लेते हैं. उनकी को-स्टार रूपाली गांगुली को एक एपिसोड के लिए 60 हजार रुपये मिलते हैं.
Image
Caption
सुधांशु पहली बार पंकज उधास के गाने मयख़ाने से में नजर आए थे. एक्टिंग के अलावा सुधांशु ने गायन, मॉडलिंग और खेलकूद में अपनी प्रतिभा आजमाई, लेकिन आखिरकार उन्होंने एक्टिंग को अपना असली जुनून बना लिया.