जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है. उन्होंने छोटे पर्दे पर खूबसूरती ही नहीं बल्कि अपनी एक्टिंग से भी लाखों लोगों का दिल जीता है. जेनिफर अब वेब सीरीज (Web Series) में भी नजर आने लगी हैं. एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ भले ही अच्छी रही हो पर एक समय था जब उनकी पर्सनल लाइफ उलझनों से भरी हुई थी. उन्होंने शादी के 2 साल बाद ही करन सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) से तलाक ले लिया था. आज करन बिपाशा बासु (Bipasha Basu) के साथ खुशहाल जीवन बिता रहे हैं पर जेनिफर अब भी सिंगल हैं. हालांकि जेनिफर को इस बात से कोई वर्क नहीं पड़ता है. वो अपनी लाइफ में अकेले काफी खुश हैं.
Slide Photos
Image
Caption
जेनिफर की मां पंजाबी और पिता मराठी क्रिश्चियन हैं. जेनिफर ने 12 साल की उम्र में ही टीवी इंडस्ट्री में कदम रख दिया था. साल 2000 में 'शाका लाका बूम बूम' से जेनिफर ने बतौर बाल कलाकार काम करना शुरू किया था. इस शो में जेनिफर ने पिया का किरदार निभाया था. इसके अलावा उन्होंने कई टीवी शो जैसे कुसुम, कोई दिल में है, कसौटी जिंदगी के में भी काम किया था.
Image
Caption
जेनिफर ने 'संजीवनी' 'दिल मिल गए', 'सरस्वतीचंद्र', 'बेहद' और 'बेपनाह' जैसे टीवी शो के जरिए घर-घर में अपनी पहचान बनाई है. इसके अलावा उन्होंने 'कुसुम', 'कोई दिल में है', 'कसौटी जिंदगी की', 'क्या होगा निम्मो का', 'कहानी घर घर की', 'कही तो होगा और 'कुमकुम भाग्य' काम किया है.
Image
Caption
जेनिफर ने आमिर खान की फिल्म ‘अकेले हम अकेले तुम’ और साल 2003 में आई फिल्म 'कुछ ना कहो' में काम किया था. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे. उस वक्त जेनिफर 17 साल की थीं. उन्होंने 'राजा की आएगी बारात' और 'राजा को रानी से प्यार हो गया' जैसी फिल्मों में भी काम किया है.
Image
Caption
एक्ट्रेस ने ऑल्ट बालाजी की वेब सीजीर 'कोड एम' में शानदार काम किया है. वो अब 'कोड एम' के दूसरे सीजन में नजर आने वाली हैं. सीरीज में जेनिफर ने एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाया है.
Image
Caption
साल 2018 में जेनिफर को '50 सबसे अधिक सेक्सी एशियाई महिलाओं' की लिस्ट में शामिल किया गया था.
Image
Caption
लंबे अरसे से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए जेनिफर को साल 2018 में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. उस दौरान जेनिफर कलर्स के शो बेहद में जोया का किरदार निभा रही थीं.
Image
Caption
जेनिफर विंगेट ने साल 2012 में करन ग्रोवर से शादी की थी. टीवी सीरियल दिल मिल गए के सेट पर दोनों को प्यार हुआ था और बाद में कपल ने शादी कर ली. हालांकि उन्होंने 2014 में तलाक भी ले लिया था. जेनिफर ने करन सिंह ग्रोवर से अपनी शादी को एक मिस्टेक बताया था. करन अब बिपाशा बसु से शादी करके आगे बढ़ चुके हैं पर जेनिफर की जिंदगी में फिलहाल कोई नहीं है.
Image
Caption
तनुज विरवानी और जेनिफर विंगेट वेब सीरीज 'कोड एम' सीजन 2 की शूटिंग कर रहे थे तभी सुनने में आया था कि ये दोनों एक्टर्स रिलेशनशिप में हैं. हालांकि तनुज ने इस बात को केवल अफवाह बताया था.
Image
Caption
जेनिफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपने फैंस के साथ अक्सर फोटो शेयर करती रहती हैं. बात करें इंस्टा की तो उनके 12.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
Image
Caption
जेनिफर अपने फैशन सेंस को लेकर भी लाइमलाइट में रहती हैं. उनके हर लुक को बहुत पसंद किया जाता है. वो अपने सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस लुक पोस्ट करती रहती हैं.
Short Title
Jennifer Winget B'day: करन से अपनी शादी को बताया था 'गलती'