डीएनए हिंदी: टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 17(Bigg Boss 17) अब अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. बिग बॉस 17 का आज यानी की 28 जनवरी को फिनाले होने वाला है. वहीं, बिग बॉस की ट्रॉफी टीवी की कई बहुएं अपने नाम कर चुकी हैं और जैसा कि बिग बॉस 17 में इस बार टीवी की जानी मानी बहू अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande) नजर आई हैं. तो चलिए एक नजर डालते हैं कि किन एक्ट्रेस ने अभी तक बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की है.
Slide Photos
Image
Caption
टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस और टीवी शो कसौटी जिंदगी से अपनी पहचान बनाने वाली श्वेता तिवारी ने बिग बॉस 4 की ट्रॉफी अपने नाम की थी. वह टीवी इंडस्ट्री में प्रेरणा के नाम से पहचानी गई.
Image
Caption
जूही परमार टीवी शो कुमकुम से जानी गई और उन्होंने बिग बॉस 5 में जीत हासिल की थी.
Image
Caption
भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी के नाम से फेमस हुईं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने हिना खान को हराकर बिग बॉस 11 में जीत हासिल की थी.
Image
Caption
उन्होंने इस ब्लॉग में पत्नी दीपिका को लेकर जानकारी दी और डॉक्टर से सलाह लेने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने को कहा गया. एक्टर ने बताया कि उनका पहला डर यह था कि कहीं ट्यूमर कैंसर न हो जाए. जबकि सीटी स्कैन में कैंसर के लक्षण नहीं दिखे. डॉक्टर ने इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं की. इसलिए और भी टेस्ट कराने की सलाह दी है. फिलहाल दीपिका को एडवांस्ड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और पिछले तीन दिनों से वह वहीं हैं. उन्होंने सीटी स्कैन, सोनोग्राफी और ब्लड वर्क समेंत कई टेस्ट करवाए. अब तक किसी भी रिपोर्ट में कैंसर के संकेत नहीं मिले है. हालांकि कुछ टेस्ट के नतीजे आने अभी भी बाकी हैं.
Image
Caption
छोटी बहू और शक्ति जैसे टीवी शो कर चुकी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 में जीत हासिल की थी. वो हाल ही में लाफ्टर शेफ 2 और MX Player के Battleground शो में नजर आ रही हैं. हालांकि वो शक्ति के बाद किसी टीवी में नजर नहीं आई हैं.
Image
Caption
लिस्ट में नागिन फेम एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का नाम भी शामिल है. उन्होंने बिग बॉस 15 की ट्रॉफी जीतकर अपने नाम की थी.
Image
Caption
वहीं, बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे हैं, जो कि टीवी शो पवित्र रिश्ता के कारण घर घर पहचानी जाती हैं. इस शो में उन्होंने काफी अच्छा परफॉर्म किया है. वहीं शो के फिनाले में उन्हें टक्कर देने के लिए मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारूकी, अरुण माशैट्टी और अभिषेक कुमार हैं. यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या बाकी के चारों कंटेस्टेंट को हराकर अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपने नाम कर पाएंगी.