Yogesh Mahajan Passes Away: टीवी इंडस्ट्री के लिए बेहद दुख की खबर सामने आई है. प्रसिद्ध टीवी एक्टर योगेश महाजन को अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. वे फेमस टीवी सीरियल शिव शक्ति-तप तांडव में शुक्राचार्य की भूमिका निभा रहे थे. एक्टर अपने उमेरगांव स्थति फ्लैट में मृत पाए गए. 44 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह जाने वाले एक्टर की अचानक मौत पर सभी दुख जता रहे हैं. इंडस्ट्री में मातम छा गया है.
बता दें, योगेश महाजन को 19 जनवरी को अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद वे दुनिया को अलविदा कह गए. अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया लेकिन बाद में डॉक्टरों ने उनके निधन की पुष्टि कर दी. एक्टर का अंतिम संस्कार 20 जनवरी, 2025 को मुंबई के बोरीवली पश्चिम में प्रगति हाई स्कूल के पास गोरारी-2 श्मशान में किया गया.
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
योगेश एक खुशहाल वैवाहिक जीवन जी रहे थे. उनकी पत्नी और उनका एक सात साल का बेटा भी है. अपने सोशल मीडिया पर अक्सर वे अपने बेटे की फोटोज शेयर करते रहते थे. अब एक्टर के निधन के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. योगेश महाजन की अचानक हुई मौत पर उनके को-स्टार्स और फैंस ने दुख व्यक्त किया.
यह भी पढ़ें - TV एक्टर Aman Jaiswal की सड़क हादसे में मौत, Dhartiputra Nandini शो में आ चुके हैं नजर
ऐसा था एक्टर का करियर
योगेश का जन्म 1976 में हुआ था. उन्होंने अपने दम पर टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई थी. एक्टर अभी 'शिव शक्ति-तप, त्याग तांडव' में शुक्राचार्य की भूमिका निभा रहे थे. एक्टर ने मुंबईचे शहाणे, समसाराची माया जैसी मराठी फिल्मों में काम किया था. इसके अलावा उन्होंने अदालत, जय श्री कृष्णा, चक्रवर्ती अशोक सम्राट और देवों के देव महादेव जैसे शो में भी काम कर चुके थे. बता दें, इससे पहले टीवी एक्टर अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत हो गई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Yogesh Mahajan Death: टीवी एक्टर योगेश महाजन का निधन, इस सीरियल में कर रहे थे काम, अचानक मौत से इंडस्ट्री में छाया मातम