डीएनए हिंदी: टीवी की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर (Ekta Kapoor) पिछले कई दिनों से अपनी वेब सीरीज 'XXX' सीजन 2 (XXX Web Series Controversy) को लेकर विवादों में घिरी हुईं हैं. सीरीज में ऐसे कई सीन दिखाए गए जिन्हें लेकर जमकर विवाद हुआ. इतना ही नहीं, इनमें से एक सीन को लेकर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट तक जारी कर दिया गया. इसके बाद एकता ने अपने और अपनी मां के खिलाफ जारी इस वारंट को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया तो जज ने उन्हें हड़का दिया. इन सब के बीच अब एकता कपूर का एक बयान सामने आया है. 

हाल ही में एकता कपूर ने पॉपुलर फैशन मैग्जीन वोग को एक इंटरव्यू दिया. अपने इस इंटरव्यू में फिल्ममेकर ने कहा, 'मैं बस यह कहना चाहती हूं कि मैं अपने जेंडर को सपोर्ट करती हूं. यह फैक्ट है कि इस देश की कुल आबादी का आधा हिस्सा महिलाएं हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि पुरुषों की कहानियों की तुलना में महिलाओं की कहानियां कहीं ज्यादा जूसी, एंटरटेनिंग और मल्टी-डाइमेंशनल होती हैं.'

यह भी पढ़ें- XXX Web Series: Ekta Kapoor के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, फौजी की पत्नियों को लेकर दिखाए थे 'शर्मनाक सीन'

एकता कपूर आगे कहती हैं, 'जब आप महिलाओं के बारे में कहानियां बनाते हैं तो आपको मल्टी-टास्किंग और नेविगेशन का असल मतलब समझ आता है.' महिलाओं को लेकर बनाई गईं देसी कहानियों को लेकर फिल्म मेकर ने कहा, 'मुझे उस तरह की स्टोरी टेलिंग सबसे ज्यादा पसंद है.'

क्यों हुईं थीं ट्रोल?
बता दें कि एकता कपूर की एरॉटिक वेब सीरीज ट्रिपल एक्स के सीजन 2 में देश के सैनिकों की पत्नी को सैनिक की वर्दी में दूसरे लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए दिखाया गया था. वेब सीरीज के एक सीन के मुताबिक, जब भारतीय सैनिक ड्यूटी पर तैनात रहते हैं, तब उनकी पत्नी अपने दोस्तों को बुलाकर सेना की वर्दी में उनके साथ शारीरिक संबंध स्थापित करती हैं. इसी मुद्दे पर सेना का हिस्सा रह चुके आदर्श गांव निवासी शंभू कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया था.

यह भी पढ़ें- XXX से पहले इन विवादों में घिर चुकी हैं Ekta Kapoor, लग चुके हैं चोरी के आरोप  

वहीं, मामले को लेकर जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस सीटी रविकुमार की बेंच ने एकता कपूर को फटकार लगाते हुए कि वो अपने प्लैटफॉर्म पर फूहड़ कॉन्टेंट बनाकर नौजवानों का दिमाग गंदा कर रही हैं. एकता कपूर ने अपनी सीरीज से ये सीन तो पहले ही हटा दिया था लेकिन मामला अब भी कोर्ट में चल रहा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
XXX Web Series Controversy Ekta Kapoor says Women Stories Are Much More Juicy than men
Short Title
ट्रोलिंग के बीच Ekta Kapoor ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे उस तरह की स्टोरी पसंद हैं
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ekta Kapoor
Date updated
Date published
Home Title

XXX Web Series Controversy: ट्रोलिंग के बीच Ekta Kapoor ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मुझे उस तरह की स्टोरी पसंद हैं...