डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे से लेकर ओटीटी कि दुनिया में अपनी शानदार एक्टिंग का कमाल दिखाने वालीं एक्ट्रेस ईरा सोनी (Iira Soni) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग के दम पर घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इन सब अलावा सोशल मीडिया पर भी ईरा की तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. यहां एक्ट्रेस आए दिन अपनी एक से बढ़कर एक फोटोज और वीडियोज शेयर कर खूब तारीफें बटोरती रहती हैं. हालांकि, ईरा के लिए यहां तक का सफर तय करना इतना आसान नहीं था. उल्टा एक वक्त तो ऐसा भी था जब वे लाखों की भीड़ में एकदम अकेला पड़ गई थीं.
क्या है पूरा मामला?
ईरा सोनी ने हाल ही में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर को लेकर एक चौंका देने वाला खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे एक सीन ने उनकी लाइफ को पूरी तरह से बदलकर रख दिया था. एक सीन फिल्माने के बाद वे पूरी तरह अकेली पड़ गईं, यहां तक की उनके परिवार वालों ने भी उनसे मुंह मोड़ लिया था.
यह भी पढ़ें- Iira Soni की Hot Photos ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, देखकर पहचान नहीं पाए लोग
मामले को लेकर खुलासा करते हुए ईरा सोनी ने बताया, 'टीवी में करीब एक दशक तक काम के बाद ओटीटी की दुनिया में कदम रखने का मेरा शुरुआती अनुभव आज भी मुझे डराता है. साल 2021 में आए वेब शो 'वुडपेकर' (Woodpecker) में मैंने एक बोल्ड सीन फिल्माया था और इस बोल्ड सीन के चलते मेरी जिंदगी नरक जैसी बन गई थी. उस एक सीन के बाद मुझे एक पोर्नस्टार के रूप में पेश किया जाने लगा था. पोर्न साइट्स पर मेरा नाम पॉप अप करने लगा था.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'एक साल पहले मेरी जिंदगी एक बुरे सपने जैसी बन गई थी. उस इंटीमेट सीन के चलते मेरा परिवार मुझसे नाराज हो गया था. मुझे ट्रोल किया जा रहा था, मेरे बॉयफ्रेंड ने मेरा साथ छोड़ दिया. हम लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में थे और मैंने इस रिश्ते को संभालने की पूरी कोशिश की लेकिन क्योंकि वो एक्टर नहीं थे और शूटिंग के प्रोसेस को नहीं समझ पाए, हमारा रिश्ता खत्म हो गया. इस सब के बाद मैं बुरी तरह टूट गई थी.'
यह भी पढ़ें- ऑफिस नहीं होती तो ये काम करती हैं Mirzapur की Madhuri Bhabhi, तस्वीरों में बताई पूरी कहानी
ईरा सोनी ने वुडपेकर शो के उस सीन को करना अपनी लाइफ की अब तक की सबसे बड़ी भूल बताया. एक्ट्रेस ने कहा, 'प्रोजेक्ट साइन करने से पहले मैंने स्क्रिप्ट सही से नहीं पढ़ी थी, वो मेरा पहला वेब शो था और इसलिए मैं कुछ ज्यादा ही एक्साइटिड हो गई.' हालांकि, एक्ट्रेस का कहना है कि वो गलती उनकी लाइफ का सबसे बड़ा सबक बनी है, यही कारण है कि अब वे किसी भी नए प्रोजेक्ट को साइन करने से पहले उसे पढ़ती जरूर हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
एक Intimate Scene ने पूरी तरह बदल दी थी इस एक्ट्रेस की जिंगदी, Adult Site पर आने लगा था नाम