टीवी का मशहूर शो द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान (The Sword of Tipu Sultan) एक जमाने में खूब चर्चा में रहता था. फरवरी 1990 में ये पहली बार डीडी नेशनल पर टेलिकास्ट किया गया था. भगवान गिडवानी के एक उपन्यास पर आधारित ये शो मैसूर के 18वीं सदी के शासक टीपू सुल्तान के जीवन पर आधारित है. शो में लीड रोल फेमस एक्टर संजय खान (Sanjay Khan) ने निभाया था. यही नहीं इस शो का निर्माण और निर्देशन भी उन्होंने ही किया था पर इस शो के सेट पर जो कुछ हुआ, उसके बारे में सोचकर आज भी कई लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
90 के दशक में छोटे पर्दे पर सबसे हैंडसम एक्टर कहे जाने वाले संजय खान ने 18वीं सदी के मैसूर के राजा टीपू सुल्तान की भूमिका निभाई थी. हालांकि इस शो से एक हादसा भी जुड़ा है. फरवरी, 1989 को मैसूर के प्रीमियर स्टूडियो में एक बड़ी आग लग गई, जहां शो की शूटिंग हो रही थी. इस हादसे में 52 क्रू सदस्यों की जान चली गई थी. साथ ही संजय खान भी इस हादसे में 65% से ज्यादा जल चुके थे. इसके बाद उनकी एक या दो नहीं बल्कि 73 सर्जरी हुई थीं और अस्पताल में 13 महीने तक उनका इलाज चला था.
13 महीने बाद संजय खान फिर से काम पर लौटे और डीडी नेशनल शो को पूरा किया. उस समय इस शो को दर्शकों और आलोचकों से खूब तारीफें मिली थीं. इस टीवी शो के कुल 52 एपिसोड शूट किए गए थे. उनमें से कुछ मैसूर , कर्नाटक के प्रीमियर स्टूडियो में शूट किए गए थे.
ये भी पढ़ें: 14 की उम्र में मिस इंडिया बनी ये एक्ट्रेस, कई बार किया राज कपूर की फिल्मों को रिजेक्ट, गरीबी में गुजारे आखिरी दिन
जीनत अमान से की थी शादी
संजय खान ने जीनत अमान से साल 1978 में राजस्थान के जैसलमेर में दो गवाहों की मौजूदगी में एक निजी समारोह में शादी की थी. यह रिश्ता एक साल से भी कम समय तक चला. जीनत अमान के लिए यह रिश्ता मुश्किल था, उन्हें एक पार्टी में कई मेहमानों की मौजूदगी में संजय खान द्वारा पीटे जाने सहित घरेलू हिंस का सामना करना पड़ा था. तब एक्ट्रेस ने आरोप लगाया था कि इस वजह से उनकी दाहिनी आंख को नुकसान पहुंचा था.
ये भी पढ़ें: 9/11 अटैक के बाद अमेरिकी पुलिस ने इस एक्टर को बंदूक की नोक पर पकड़ा, लगाई थी हथकड़ी, स्टार ने बयां किया खौफनाक मंजर
इन फिल्मों में नजर आए थे Sanjay Khan
संजय खान ने राजश्री की फिल्म दोस्ती (1964) से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो हकीकत, हसीनों का देवता, दस लाख (1966), एक फूल दो माली (1969), इंतकाम (1969), धुंध (1973) में नजर आए. वो मशहूर एक्टर फिरोज खान के छोटे भाई हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Still from Sanjay Khan starrer Hassenon Ka Devta (1971)
कभी इस एक्टर की दीवानी थीं लड़कियां, सेट पर लगी आग में झुलसा पूरा शरीर, 13 महीने में हुईं 73 सर्जरी