टीवी का मशहूर शो द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान (The Sword of Tipu Sultan) एक जमाने में खूब चर्चा में रहता था. फरवरी 1990 में ये पहली बार डीडी नेशनल पर टेलिकास्ट किया गया था. भगवान गिडवानी के एक उपन्यास पर आधारित ये शो मैसूर के 18वीं सदी के शासक टीपू सुल्तान के जीवन पर आधारित है. शो में लीड रोल फेमस एक्टर संजय खान (Sanjay Khan) ने निभाया था. यही नहीं इस शो का निर्माण और निर्देशन भी उन्होंने ही किया था पर इस शो के सेट पर जो कुछ हुआ, उसके बारे में सोचकर आज भी कई लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

90 के दशक में छोटे पर्दे पर सबसे हैंडसम एक्टर कहे जाने वाले संजय खान ने 18वीं सदी के मैसूर के राजा टीपू सुल्तान की भूमिका निभाई थी. हालांकि इस शो से एक हादसा भी जुड़ा है. फरवरी, 1989 को मैसूर के प्रीमियर स्टूडियो में एक बड़ी आग लग गई, जहां शो की शूटिंग हो रही थी. इस हादसे में 52 क्रू सदस्यों की जान चली गई थी. साथ ही संजय खान भी इस हादसे में 65% से ज्यादा जल चुके थे. इसके बाद उनकी एक या दो नहीं बल्कि 73 सर्जरी हुई थीं और अस्पताल में 13 महीने तक उनका इलाज चला था. 

13 महीने बाद संजय खान फिर से काम पर लौटे और डीडी नेशनल शो को पूरा किया. उस समय इस शो को दर्शकों और आलोचकों से खूब तारीफें मिली थीं. इस टीवी शो के कुल 52 एपिसोड शूट किए गए थे. उनमें से कुछ मैसूर , कर्नाटक के प्रीमियर स्टूडियो में शूट किए गए थे.

ये भी पढ़ें: 14 की उम्र में मिस इंडिया बनी ये एक्ट्रेस, कई बार किया राज कपूर की फिल्मों को रिजेक्ट, गरीबी में गुजारे आखिरी दिन

जीनत अमान से की थी शादी
संजय खान ने जीनत अमान से साल 1978 में राजस्थान के जैसलमेर में दो गवाहों की मौजूदगी में एक निजी समारोह में शादी की थी. यह रिश्ता एक साल से भी कम समय तक चला. जीनत अमान के लिए यह रिश्ता मुश्किल था, उन्हें एक पार्टी में कई मेहमानों की मौजूदगी में संजय खान द्वारा पीटे जाने सहित घरेलू हिंस का सामना करना पड़ा था. तब एक्ट्रेस ने आरोप लगाया था कि इस वजह से उनकी दाहिनी आंख को नुकसान पहुंचा था.

ये भी पढ़ें: 9/11 अटैक के बाद अमेरिकी पुलिस ने इस एक्टर को बंदूक की नोक पर पकड़ा, लगाई थी हथकड़ी, स्टार ने बयां किया खौफनाक मंजर

इन फिल्मों में नजर आए थे Sanjay Khan

संजय खान ने राजश्री की फिल्म दोस्ती (1964) से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो हकीकत, हसीनों का देवता, दस लाख (1966), एक फूल दो माली (1969), इंतकाम (1969), धुंध (1973) में नजर आए. वो मशहूर एक्टर फिरोज खान के छोटे भाई हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
when actor Sanjay Khan was burnt from top to bottom The Sword of Tipu Sultan tv show sets caught fire 52 people died incident
Short Title
कभी इस एक्टर की दीवानी थीं लड़कियां, सेट पर लगी आग में झुलसा पूरा शरीर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Still from Sanjay Khan starrer Hassenon Ka Devta (1971)
Caption

Still from Sanjay Khan starrer Hassenon Ka Devta (1971)

Date updated
Date published
Home Title

कभी इस एक्टर की दीवानी थीं लड़कियां, सेट पर लगी आग में झुलसा पूरा शरीर, 13 महीने में हुईं 73 सर्जरी

Word Count
481
Author Type
Author