डीएनए हिंदी: एंटरटेनमेंट जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. कई टीवी शोज से लेकर फिल्मों तक में अपनी एक्टिंग का कमाल दिखा चुकीं फेमस एक्ट्रेस नीलू कोहली (Nilu Kohli) के पति हरमिंदर सिंह का निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरमिंदर सिंह एकदम ठीक थे, शुक्रवार सुबह गुरुद्वारे से घर वापस लौटने के बाद वे बाथरूम गए और वहीं पर गिर पड़े. खबरों की मानें तो जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय घर में केवल एक हेल्पर मौजूद था. 

इधर, जब काफी समय बीत जाने के बाद भी हरमिंदर बाथरूम से बाहर नहीं आए तो हेल्पर उन्हें देखने के लिए उनके पास गया. हरमिंदर सिंह बाथरूम में अचेत अवस्था में पड़े थे. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. 

यह भी पढ़ें- Pradeep Uppoor: इंडस्ट्री को लगा एक और बड़ा झटका, नहीं रहे CID के प्रोड्यूसर प्रदीप उप्पूर, 'ACP प्रद्युम्न' के छलके आंसू

एक्ट्रेस की एक करीबी ने इस दुखद घटना की जानकारी दी है. एक मीडिया हाउस को नीलू कोहली के फोन से किए गए कॉल पर उनकी बेस्ट फ्रेंड वंदना अरोड़ा ने बताया, 'हरमिंदर शुक्रवार दोपहर करीब 1.30 बजे गुरुद्वारे से घर लौटे थे. वे बाथरूम गए और फिर वापस नहीं आए. घर पर हेल्पर लंच की तैयारियां कर रहा था. जब हरमिंदर काफी देर तक बाहर नहीं आए तब हेल्पर ने सोचा कि कहीं वो कमरे में जाकर सो तो नहीं गए हैं. इसी कड़ी में वो चेक करने के लिए उनके रूम में गया. तब देखा की बाथरूम का दरवाजा लॉक नहीं है और वे अंदर अचेत अवस्था में पड़े हैं. 

एक्ट्रेस की दोस्त ने बताया कि हरमिंदर सिंह को डायबिटीज थी. इससे अलग उन्हें कोई ऐसी बीमारी नहीं थी, वे चल-फिर रहे थे एकदम स्वस्थ थे. ऐसे में उनकी मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया है. ये सब एकदम से हुआ.

यह भी पढ़ें- Sameer Khakhar Passed Away: नहीं रहे 'नुक्कड़' फेम समीर खाखर, 70 की उम्र में ली आखिरी सांस

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.


 

Url Title
Veteran actress Nilu Kohli husband Harminder Singh passed away Dead Body found in bathroom
Short Title
TV की फेमस एक्ट्रेस Nilu Kohli के पति का निधन, घर के बाथरूम में मिली लाश
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
एक्ट्रेस Nilu Kohli के पति का निधन
Date updated
Date published
Home Title

Nilu Kohli: 'छोटी सरदारनी' फेम एक्ट्रेस के पति का निधन, घर के बाथरूम में मिली लाश