डीएनए हिंदी: टीवी के फेमस डांस रिएलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर (India's Best Dancer) के कंटेस्टेंट रहे चुके वरुण डागर (Varun Dagar) इन दिनों चर्चा में हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिल्ली पुलिस के अधिकारी उनकी पिटाई कर रहे हैं. ये वीडियो (Varun Dagar video) सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है और लोग जमकर पुलिस की क्लास लगाते हुए वरुण का साथ दे रहे हैं. यही नहीं कई सेलेब्स भी उनके सपोर्ट में उतर आए हैं जिसमें टीवी एक्टर अली गोनी और फिल्म एक्टर राजेश तैलंग शामिल हैं.
दरअसल हाल ही में इंडियाज बेस्ट डांसर 2 फेम कंटेस्टेंट वरुण डागर ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे कनॉट प्लेस में पार्किंग प्रबंधकों और दिल्ली पुलिस ने उन्हें घसीटा और पीटा है. वरुण ने ये चौंकाने वाला वीडियो शेयर किया जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
वरुण ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा 'जब पुलिस मुझे हटाने आई तो उनके साथ बी-ब्लॉक के पार्किंग वाले भी आए और और फिर पुलिस से लोग सवाल करने लगे उसी दौरान हाथापाई हुई. इसी बीच मैं अपना समान पैक कर रहा था तो पार्किंग वाला आया और उसने मेरा कॉलर पकड़ कर खींचा और गालियां देने लगा. उसके बाद उस पार्किंग वाले ने हाथ भी छोड़ा. फिर एक पुलिस वाले ने मुझे नोचा. उसके बाद उसने मेरे बाल पकड़ कर कोहनी और घुसे मारे और पुलिस की गाड़ी तक ऐसे ही लेकर गया. मैंने कहा अंकल जी मैंने क्या किया तो बोले पुलिस स्टेशन में बताएंगे तुझे अभी तो कुछ नहीं. अब मुझे करवाई करनी है शायद, पार्किंग वाले ने मुझे गालियां दी हाथ छोड़ा और एक पुलिस वाले ने भी. नाम नहीं जानता पर वीडियो में आपको जो दिख रहा है हाथ छोड़ता हुआ गाड़ी के पास वो ही है.'
आपको बता दें कि वरुण डागर एक बसकर है और अक्सर दिल्ली के सीपी की सड़कों पर डांस करते नजर आते हैं. वरुण के साथ हुए इस व्यवहार से लोग काफी नाराज हैं और पुलिस वाले से लेकर पार्किंग वाले के लिए सजा की मांग कर रहे हैं. वहीं कई सेलेब्स भी उनके साथ खड़े नजर आए.
टीवी एक्टर एली गोनी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो को रीपोस्ट किया और लिखा, 'चोर पकड़ो गैंगस्टर पकड़ो ड्रग पेडलर जो काम है आपका... ना कि एक कलाकार जो अच्छा काम कर रहा है एक इज्जत का काम करके पैसे बना रहा है उसे नहीं. शर्म आनी चाहिए.'
वहीं एक्टर राजेश तैलंग ने भी वीडियो शेयर कर लिखा 'ये किसी कलाकार के साथ व्यवहार करने का तरीका नहीं है. दिल्ली का नागरिक होने पर शर्म आ रही है. शर्म करो दिल्ली पुलिस.'
ये भी पढ़ें: Badshah के Sanak को लेकर बवाल, 'अश्लील' गाने में जोड़ा 'भोलेनाथ' का नाम तो मिली ये धमकी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Varun Dagar के साथ सरेआम दिल्ली पुलिस ने की मारपीट, डांसर ने बयां किया दर्द, देखें वीडियो