उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) ने कोमोलिका बन लंबे समय तक टीवी इंडस्ट्री पर राज किया है. उनकी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रही. उर्वशी की शादी 16 साल की उम्र में हो गई थी और 18 साल की उम्र में उनका तलाक हो गया था. वहीं 17 साल में वो जुड़वा बेटों की मां बन गई थीं. तलाक के बाद एक्ट्रेस ने सिंगल मदर रहीं और अपने दोनों बेटों के साथ जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुकी हैं. सालों बाद उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी कई जरूरी बातों पर चुप्पी तोड़ी है.
उर्वशी ढोलकिया ने फेमस शो कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका बनकर घर-घर में पहचान बनाई थी. एक्ट्रेस टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस सीजन 6 की विनर भी रह चुकी हैं. इसके अलावा भी उर्वशी ने कई टीवी शोज किए हैं. वहीं एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ परेशानियों से भरी रही है. उर्वशी की शादी 16 साल की उम्र में हो गई थी और 18 साल की उम्र में उनका तलाक हो गया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी शादी, तलाक और सिंगल मदर जर्नी पर खुलकर बात की है.
उन्होंने कहा कि वो वक्त उनके लिए काफी परेशान कर देने वाला था. अलग होना आसान नहीं होता है. तब उनके पति, बच्चों की जिम्मेदारी नहीं उठाना चाहते थे और यही उनकी तलाक की वजह बना. उर्वशी ने बताया कि तलाक के बाद एक महीने तक उन्होंने खुल को कमरे में बंद कर लिया था और किसी से बात नहीं की थी. उर्वशी ने यह भी बताया कि उनके दोनों बेटों ने कभी भी उनके पापा के बारे में जानने में दिलचस्पी नहीं दिखाई.
ये भी पढ़ें: एक्टिंग छोड़ यूट्यूब चैनल चलाती हैं ये एक्ट्रेसेस
बता दें कि उर्वशी ने महज 6 साल की उम्र में एक विज्ञापन में काम कर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद एक्ट्रेस पहली बार टीवी शो श्रीकांत में नजर आईं. यूं तो उर्वशी ने कई शोज किए लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान फेमस शो 'कसौटी जिंदगी की' में 'कोमोलिका' के किरदार से मिली थी. इसके अलावा एक्ट्रेस टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के सीजन 6 की विनर भी रह चुकी हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Urvashi Dholakia
16 की उम्र में शादी और 18 में हुआ तलाक, इस एक्ट्रेस के बच्चों को नहीं जानना कौन है पिता