डीएनए हिंदी: इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर खूब सुर्खियों बटोरती हैं. हालांकि, इस बार एक्ट्रेस किसी और वजह से चर्चा में आ गई हैं. एक्ट्रेस के फैंस को खुशखबरी देते हुए बता दें कि उर्फी जावेद इस बार पॉपुलर डेटिंग रियलटी शो स्प्लिट्सविला (Splitsvilla) का हिस्सा बनने वाली हैं. जी हां, उर्फी जावेद स्प्लिट्सविला सीजन 14 (Splitsvilla X4) में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाली हैं.
शो का नया प्रोमो जारी कर दिया गया है जिसमें उर्फी जावेद की एंट्री ही हाईलाइटिंग प्वाइंट है. अब उर्फी MTV के पॉपुलर डेटिंग रियलटी शो पर पहुंची हैं तो हंगामा तो होगा ही. प्रोमो के अंदर एक्ट्रेस बाकी कंटेस्टेंट पर भड़कती हुई दिख रही हैं. वहीं, चंद सेकेंड की इस क्लिप में उर्फी का गुस्सा देख लग रहा कि उन्हें शो में खास पावर मिलेगी.
प्रोमो वीडियो में उर्फी बाकी कंटेस्टेंट पर भड़कते हुए कहती हैं, 'जानते हो किससे बात कर रहे हो? मुंह बंद रखो और चुप रहो.'
यहां देखें Splitsvilla X4 का प्रोमो-
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: आधी रात बाथरूम में लॉक हुए टीना-शालीन, अर्चना बोलीं- बदनाम करके रखा है...
है ना धमाकेदार? अब जरा सोचिए कि जब प्रोमो में ही उर्फी के इतने तेवर देखने को मिल रहे हैं तो पूरे शो में क्या ही होगा. खैर, ये तो शो आने के बाद ही पता चलेगा हां, इतना जरूर कहा जा सकता है कि शो में उर्फी जावेद की इस एंट्री ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. फैंस एक्ट्रेस को इस तरह देख काफी एक्साइटिड हैं.
कब शुरू होगा स्प्लिट्सविला?
Splitsvilla X4 12 नवंबर से MTV और Voot पर शुरू होने जा रहा है. उर्फी जावेद के अलावा दूसरा सरप्राइज ये है कि इस बार सनी लियोनी (Sunny Leone) के साथ रणविजय सिंह (Rannvijay Singha) नहीं, बल्कि अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) शो को होस्ट करने वाले हैं. इस सीजन में 10 लड़कों और 10 लड़कियों को कई चुनौतियों से गुजरते हुए अपने प्यार की तलाश करनी होगी और अंत तक आते-आते हमेशा की तरह कोई एक जोड़ी विनर बनेगी. प्रोमो में सनी के सिजलिंग परफॉरमेंस की एक झलक भी देखने को मिली है. यानी कुल मिलाकर इस बार स्प्लिट्सविला में ग्लैमर का डबल तड़का लगने वाला है.
यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant की मुश्किलें बढ़ीं, Sherlyn Chopra ने एक्ट्रेस के खिलाफ लिया लीगल एक्शन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Urfi Javed को है प्यार की तलाश! Splitsvilla X4 में एंट्री कर मचाएंगी धमाल-Video