डीएनए हिंदी: उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन अपने ड्रेसिंग को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस हर बार कुछ ऐसा पहननकर लोगों के सामने आ जाती हैं जिसके बारे में कोई सोच नहीं सकता है. उनके इसी अंदाज को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल और हेट भी किया जाता है. हालांकि, इनसे किस तरह निपटाना है, उर्फी को ये बखूबी पता है. इसी बीच उर्फी जावेद के कपड़ों को लेकर BJP नेता ने उनपर निशाना साधा है. बीजेपी की इस नेता ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर के उर्फी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इसपर उर्फी ने भी जवाब दिया है और पोस्ट कर उन्हें खरी खोटी सुनाई है.
दरअसल महाराष्ट्र बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा किशोर वाघ ने उर्फी जावेद के ड्रेसिंग स्टाइल पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया. उन्होंने बताया कि वो मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर के उर्फी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही हैं. उन्होंने ट्विटर पर कमिश्नर के साथ फोटो पोस्ट की जिसमें शिकायत का लेटर भी है. उन्होंने लिखा ,'मुंबई की सड़कों पर, सार्वजनिक जगहों पर घिनौने और गंदे तरीके से अंग प्रदर्शन करते हुए घूम रही उर्फी जावेद के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई करें. इस मांग को लेकर माननीय मुंबई पुलिस कमिश्नर और मुंबई के संयुक्त आयुक्त कानून व्यवस्था मुंबई पुलिस से मुलाकात की.'
इस पोस्ट के वायरल होते ही उर्फी भी कहां पीछे रहने वाली थीं. उन्होंने भी अपने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट कर बीजेपी नेता को करार जवाब दिया और तंज कसते हुए उन्हें शाबाशी दी है. उन्होंने कहा कि नेताओं और वकीलों के पास कोई और काम नहीं है.
ये भी पढ़ें: Urfi Javed ने 2023 की शुरुआत से पहले पहनी 'सबसे अश्लील ड्रेस', नाखुनों से किया ऐसा कारनामा
यही नहीं चेत्रा किशोर वाघ ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया. उन्होंने लिखा था, 'अरे मुंबई में ये क्या हो रहा है. सड़कों पर सक्रिय रूप से सार्वजनिक नग्नता दिखाने वाली इस महिला के लिए मुंबई पुलिस के पास कोई आईपीसी या सीआरपीसी धारा है या नहीं. महिलाएं भी इसे बढ़ावा दे रही हैं. उर्फी को बेड़ी लगा देनी चाहिए.'
ये भी पढ़ें: Urfi Javed: BJP नेता ने Rahul Gandhi से की उर्फी की तुलना, भड़की एक्ट्रेस ने लगा डाली क्लास
यही नहीं एक बीजेपी (BJP) कार्यकर्ता ने राहुल गांधी के कड़ाके की ठंड में केवल टी-शर्ट पहनने पर तंज कसते हुए उनकी तुलना उर्फी जावेद से कर दी थी. राहुल गांधी से तुलना करने पर उर्फी ने बीजेपी कार्यकर्ता को भी जवाब दिया था.
एक्ट्रेस ने उन्हें करारा जवाब देते हुए लिखा, 'राहुल गांधी के बारे में तो नहीं पता लेकिन मैं आपसे बहतर पॉलिटिशियन जरूर बन सकती हूं. मेरे राज में एक भी औरत को उसके कपड़ों को लेकर बेइज्जत नहीं किया जाएगा. '
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Urfi Javed के ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर BJP नेता ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से की शिकायत, एक्ट्रेस से मिला ये जवाब