डीएनए हिंदी: इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी आउटफिट को लेकर खूब सुर्खियों बटोरती हैं. वो हर बार इसे लेकर ट्रोल हो जाती हैं. यहां तक कि उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी हैं. इस बार फिर से एक्ट्रेस को धमकी मिली है जिसके बारे में उन्होंने पोस्ट कर शेयर किया है. उर्फी का कहना है कि उन्हें परेशान करने वाला कोई और नहीं बल्कि फेमस फिल्ममेकर का असिस्टेंट है. जानिए क्या है पूरा मामला.
उर्फी जावेद ने हाल ही में दावा किया है कि फिल्ममेकर नीरज पांडे के असिस्टेंट ने कथित तौर पर उन्हें परेशान किया है. उसने उन्हें काम पर चर्चा करने के लिए अपने ऑफिस आने के लिए कहा. जब उर्फी ने उसे डिटेल भेजने के लिए कहा, तो उस शख्स ने कथित तौर पर उससे कहा कि उसके कपड़ों की पसंद के कारण 'वो पीट-पीटकर मार डालने की हकदार है.'
उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस घटना को शेयर किया था. उन्होंने लिखा, "तो किसी ने मुझे नीरज पांडे के ऑफिस से फोन किया ये कहते हुए कि वो उनके असिस्टेंट हैं और सर मुझसे मिलना चाहते हैं- इसलिए मैंने मिलने से पहले कहा कि वो मुझे सभी डिटेल भेज दें. इस पर कथित उस शख्स को गुस्सा आ गया कि मैं नीरज पांडे का अपमान करने की हिम्मत कैसे कर सकती हूं.'
ये भी पढ़ें: 'Ranbir Kapoor भाड़ में जाएं, क्या औकात है', Urfi Javed ने 'बैड टेस्ट' कमेंट पर तोड़ी चुप्पी
उर्फी ने आगे लिखा 'उसने मुझसे कहा कि वह मेरी कार का नंबर और सब कुछ जानता है और मैं जिस तरह के कपड़े पहनती हूं उसके कारण मुझे पीट-पीटकर मार डाला जाना चाहिए. यह सब इसलिए क्योंकि मैंने बिना उचित ब्योरा दिए मीटिंग से इनकार कर दिया था.'
ये भी पढ़ें: Urfi Javed: 'मुझे बेहोश होने तक मारते थे पापा, बोला था पोर्नस्टार', दर्दनाक अतीत पर फिर छलका उर्फी का दर्द
फिलहाल इस मामले पर फिल्ममेकर नीरज पांडे या उनके ऑफिस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है पर उर्फी को पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Urfi Javed को फिर मिली जान से मारने की धमकी, इस फेमस फिल्ममेकर के असिस्टेंट पर लगाया परेशान करने का आरोप