डीएनए हिंदी: टीवी एक्ट्रेस और इंटरनेट सेंसशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने कपड़ों के साथ कुछ ऐसा एक्सपेरिमेंट कर पपराजी के सामने आ जाती हैं जिसे देख कोई भी दंग रह जाए. कई लोगों को उर्फी का ये अंदाज पसंद आता है तो कई इसे लेकर एक्ट्रेस को खूब खरी खोटी भी सुनाते हैं. इन सब के अलावा अपने रिवीलिंग आउटफिट्स के चलते उर्फी को कई तरह की मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है. बीते दिनों खबर आई थी कि उर्फी जावेद के खिलाफ फतवा जारी किया गया है. वहीं, अब इसे लेकर एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आया है. 

क्या बोलीं एक्ट्रेस?
दरअसल, उर्फी के खिलाफ मुंबई के कई कब्रिस्तान में एक पत्र दिया गया था. इस पत्र में कहा गया कि एक्ट्रेस को मरने के बाद मुंबई के किसी भी कब्रिस्तान में दफनाने की जगह ना दी जाए. अब इसे लेकर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर पेज इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू के दौरान उर्फी ने हैरानी जताई है. एक्ट्रेस का कहना है कि लोगों के पास कितना खाली समय पड़ा है कि वह इस प्रकार की चीजें भी करते हैं. एक्ट्रेस ने फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह की हरकत करने वाला शख्स अटेंशन का भूखा है. 

यह भी पढ़ें- Urfi Javed का एक और कमाल, फिर बना ली ऐसी अतरंगी ड्रेस देख घूम जाएगा दिमाग 

यहां देखें वीडियो-

 

 

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि बीते कुछ समय पहले ही इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक्टर फैजान अंसारी (Faizan Ansari) उर्फी जावेद को खरी खोटी सुनाते नजर आए थे. फैजान अंसारी ने ही उर्फी जावेद के खिलाफ जुहू कब्रिस्तान में अर्जी भी दी थी. इसी कड़ी में मीडिया संग हुई बातचीत के दौरान एक्टर ने कहा था, 'मुझे बेहद शर्म आती है जब कोई कहता है कि मुस्लिम लड़की नंगी घूम रही है. उर्फी ने इस्लाम का अपमान किया है इसलिए मैंने गुहार लगाई है कि उन्हें किसी भी कब्रिस्तान में दफनाने की अनुमति न दी जाए. मैं उसके खिलाफ अंत तक लडूंगा.' इतना ही नहीं, फैजान ने उर्फी जावेद को अपना नाम बदलने की बात भी कही.

यह भी पढ़ें- Urfi Javed के टॉप और स्कर्ट में हर जगह दिखे छेद, वीडियो देखकर लोग उड़ाने लगे मजाक

एक्टर का कहना था, 'जब उर्फी का इंतकाल होगा तो उन्हें कब्रिस्तान में जगह भी नहीं दी जाएगी. वो जिस तरह के कपड़े पहनती हैं, उससे दुनियाभर के मुसलमानों की बदनामी हो रही है. अगर वो ये कहती हैं कि वो इस्लाम को नहीं मानती हैं तो सबसे पहले अपना नाम बदलें. हमें बहुत बुरा लगता है जब कोई कहता है कि एक मुस्लिम लड़की इस तरह के कपड़े पहनती है.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Urfi Javed reaction on fatwa actress reacts on no place for burial after her death video goes viral watch here
Short Title
Urfi Javed: अपने खिलाफ जारी फतवा पर फूटा उर्फी जावेद का गुस्सा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 उर्फी जावेद (Urfi Javed)
Date updated
Date published
Home Title

Urfi Javed को मरने के बाद नहीं मिलेगी कब्रिस्तान में जगह? अपने खिलाफ जारी फतवा पर एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब, देखें Video