डीएनए हिंदी: उर्फी जावेद (Urfi Javed) का फैशन स्टाइल उन्हें हमेशा चर्चा में बनाए रखता है. हर बार उन्हें नए और अतरंगी आउटफिट में देखा जाता है जिसके लोग जमकर ट्रोल करते हैं. हालांकि उर्फी को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता. वो हमेशा अपने फैशन स्टाइल को लेकर कॉन्फिडेंट रहती हैं और ट्रोल करने वालों को जमकर जवाब देना जानती हैं. हाल ही में उन्हें मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया, जहां उनके लेटेस्ट लुक (Urfi Javed latest look) को देख लोग हैरान रह गए. एक्ट्रेस ने इस बार फिर कुछ अलग करने के लिए आधी बॉडी को ही नेट से डका. आप भी देखिए उनके ये नया लुक.
इंटरनेट सेंसशन उर्फी जावेद फिर से कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट कर पपाराजी के सामने आ गईं जिसे देख हर कोई दंग रह गया. उर्फी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो पहले तो एक स्ट्रीट डॉग को प्यार करती दिखीं. वहीं उन्होंने ब्लैक कलर की ब्रा पहनी हुई थी और आधी बॉडी को नेट के कपड़े से कवर कर रखा था. उनके इस लुक को देख वहां खड़े सभी लोग कैमरे में कैद करने लगे. हमेशा की तरह इस बार भी उर्फी काफी कॉन्फिडेंट नजर आईं और उन्होंने पैप्स को जमकर पोज दिए.
ये भी पढ़ें: Urfi Javed की उड़ती चोटी वाला लुक देखकर छूटी लोगों की हंसी, बोले 'चंदो की बेटी'
उर्फी का ये लुक सामने आते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. विरल भयानी के इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट इस विडियो को देख लोग हैरान थे. कई ने उर्फी को जमकर खरी खोटी सुनाई. एक यूजर ने लिखा 'बस भी करो उर्फी'. एक अन्य ने लिखा 'आधे कपड़े शायर सिलना भूल गए'. तीसके यूजर ने लिखा 'कभी तो नॉर्मल कपड़े पहन लो.'
Ranbir Kapoor ने भी Urfi के फैशन को लेकर कही थी ये बात
हाल ही में रणबीर कपूर ने कहा था कि उन्हें उर्फी का फैशन सेंस पसंद नहीं है. यहां तक कि इसे 'खराब टेस्ट' भी कहा. इसपर उर्फी भी कहां चुप बैठने वाली थीं. रणवीर के जवाब पर उर्फी जावेद ने भी रिएक्ट किया. वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा, 'मुझे नहीं पता कि कैसे रिएक्ट करूं! लेकिन रणवीर सिंह आप बहुत प्यारे हैं!'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Urfi Javed के नए लुक को फिर से लोगों ने कह डाला 'चीप फैशन', बोले 'बस भी करो उर्फी'