डीएनए हिंदी: इंटरनेट सेंसेशन और टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अनोखे लेकिन बोल्ड फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. हालांकि वो कई बार अपने इस फैशन सेंस को लेकर ट्रोल्स का सामना भी करती रहती हैं. यहां तक कि कई सेलेब्स तक उर्फी के बोल्ड फैशन सेंस (UrfI Javed Bold) को लेकर उन्हें टारगेट कर चुके हैं. वहीं हाल ही में, उन्हें हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) ने भी धमकी दे डाली है. भाऊ ने वीडियो में उर्फी को खुलेआम धमकी दी है और उन्हें अपने फैशन को बदलने की हिदायत दी है. हालांकि इसपर भी उर्फी भड़क गई हैं. उन्होंने बाकी ट्रोल्स की जैसे ही भाऊ की भी क्लास लगा दी है.
दरअसल हाल ही में उर्फी जावेद एक बार फिर अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर चर्चा में हैं. उन्हें हिंदुस्तानी भाऊ ने बेहतर कपड़े पहनने की चेतावनी देते हुए एक वीडियो अपलोड किया. हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ विकास पाठक ने कहा कि उसने जिस तरह के कपड़े पहने हैं वो भारतीय रीति-रिवाज या संस्कृति नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसा करके उर्फी देश की दूसरी लड़कियों को गलत संदेश दे रही है. भाऊ ने कहा "सुधार जा बेटा, वर्ना मैं सुधार दूंगा."
बस फिर क्या था. उर्फी ने तुरंत ही भाऊ के इस वीडियो पर पलटवार किया और उन्हें करारा जवाब दिया है. उर्फी ने अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'ओह! और आप जो गाली देते हैं वो तो इंडिया का रियाज है, आपकी गालियों ने कितने लोगों को सुधारा है. अब जब आपने मुझे खुलेआम धमकी दी है, तो आप जानते हैं कि मैं आपको सलाखों के पीछे डाल सकती हूं, लेकिन रुकिए, क्या आप वहां पहले से ही एक लाख बार जा चुके हैं? ये तो कितना अच्छा मैसेज है यूथ के लिए जेल जाना, अपने से आधी उम्र की लड़की को धमकी देना. यह भी याद रखें कि आपने मेरे फोटोग्राफर और मोहसिन से कहा था कि आप मुझसे कुछ महीने पहले बात करना चाहते हैं कि आप ओबेद अफरीदी के मामले में मेरी मदद करना चाहते हैं, आप प्रमोशन चाहते हैं और मैंने आपको सीधे कहा नहीं. मुझे आपकी मदद नहीं चाहिए.'
ये भी पढ़ें: Urfi Javed के खिलाफ दर्ज हुई FIR, नए गाने में रिवीलिंग और Bold कपड़े बने मुसीबत?
ये पहली बार नहीं है जब उर्फी जावेद ने किसी सेलेब को जवाब दिया हो. इससे पहले उर्फी, राहुल वैद्य, कश्मीरा शाह, सुधांशु पांडे, चाहत खन्ना जैसे कई सेलेब्स को उन्हें ट्रोल करने पर जवाब दे चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: Urfi Javed ने टॉपलेस होकर किया था Diwali विश, देख बरस पड़े Anupama के एक्स पति वनराज, उर्फी ने दिया ऐसा जवाब
आए दिन हो जाती हैं ट्रोल
उर्फी जावेद आए दिन अपनी अतरंगी ड्रेसेस के चलते सुर्खियों में आ जाती हैं. कभी कांच के टुकड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट कर ड्रेस बना लेना तो कभी कपड़ों को छोड़ पेंट से ही शरीर को रंग लेना और भी ना जाने क्या क्या कर उर्फी अपना लुक क्रिएट करती हैं. उनके इस अंदाज को देखकर किसी का भी सिर चकरा जाता है. यही वजह है कि वो ट्रोल भी हो जाती हैं. सोशल मीडिया यूजर्स हर बार उर्फी को उनके अतरंगी कपड़ों के चलते जमकर खरी खोटी सुनाते हैं. हालांकि उर्फी जावेद हर मुश्किल और ट्रोलिंग का डटकर सामना करती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Urfi Javed को इस शख्स ने दी धमकी, एक्ट्रेस ने यूं किया रिएक्ट