छोटे पर्दे से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. झनक और परिणीति शो में नजर आईं एक्ट्रेस डॉली सोही (TV actress Dolly Sohi passed away) का निधन हो गया है. डॉली सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं. डॉली से पहले उनकी बहन अमनदीप के निधन की भी खबरे आई हैं. कहा जा रहा है कि अमनदीप पीलिया से जूझ रही थीं और इसी ने उनकी जान ले ली. ऐसे में उनके परिवार के लिए ये बड़ा झटका है.
डॉली सोही की मौत की खबर की पुष्टि टाइम्स ऑफ इंडिया के ईटाइम्स टीवी ने की है. डॉली सोही के निधन से पहले ही उनकी छोटी बहन अमनदीप सोही का भी पीलिया होने की वजह से निधन हो गया था. एक्ट्रेस के निधन की जानकारी खुद उनके परिवार ने न्यूज पोर्टल के साथ शेयर की है.
परिवार ने बयान में कहा 'हमारी प्यारी डॉली आज सुबह-सुबह अपने स्वर्गीय निवास के लिए रवाना हो गई है. हम सदमे में हैं. अंतिम संस्कार आज दोपहर को किया जाएगा.'
ये भी पढ़ें: जब मौत के मुंह से बाहर निकले थे बॉलीवुड के ये 10 सितारे, जान रोंगटे खड़े हो जाएंगे
डॉली सोही पिछले कुछ समय से सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं. पिछले महीने उनको सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब आईएएनएस के मुताबिक, एक्ट्रेस को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसमें कहा गया था कि वो ठीक हो रही हैं और उम्मीद है कि वो जल्द ही घर वापस आ जाएंगी. हालांकि ऐसा नहीं हो सका और एक्ट्रेस का निधन हो गया.
ये भी पढ़ें: जूनियर महमूद का कैंसर के चलते हुआ निधन, 67 साल में दुनिया को कहा अलविदा
डॉली के झनक और परिणीति टीवी शो में आखिरी बार देखा गया था. इसके अलावा वो कई टीवी शो जैसे भाभी, कलश, मेरी आशिकी तुम से ही और खूब लड़ी मर्दानी झांसी की रानी में नजर आ चुकी हैं.
बीते दिनों अपने शो झनक से उन्होंने ब्रेक लिया था. अपनी हेल्थ के कारण उन्होंने फिर शो छोड़ने का फैसला किया. कीमोथेरेपी सेशन के बाद उन्हें कमजोरी का सामना करना पड़ा और काम करना मुश्किल हो गया था. वो अपने इलाज पर ध्यान दे रही थी.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
TV इंडस्ट्री को लगा झटका, छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस Dolly Sohi का निधन